केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की पैरवी की. उन्होंने कहा कि कमजोर को आरक्षण देना सरकार का सकारात्मक कदम है. हम तो आरक्षण को बचाने वाले लोग हैं.
केन्द्रीय मंत्री यादव ने शनिवार को अलवर आगमन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी की ओर से महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी जो भी दायित्व देती है उसके अनुरूप कार्य करना होता है. महाराष्ट्र में भाजपा की मजबूत टीम है, केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में महाराष्ट्र की टीम से सहयोग लेकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे.
केवल बढ़-चढ़कर दावे नहीं करता : भूपेन्द्र यादव ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान भी कहा था कि वो केवल बढ़ चढ़कर दावे नहीं करते, बल्कि सभी समस्याओं का समाधान प्रशासन के साथ मिलकर, विषयों को समझकर और फिर राज्य व केन्द्र सरकार के साथ समन्वय कर करने का प्रयास रहता है. गत चार जून को अलवर की जनता ने जब सांसद की जिम्मेदारी दी तब में ओडिशा में था, वहां से लौटकर अलवर आया और पहले दिन से प्रशासन से उन सब विषयों की पूरी जानकारी, तथ्य और प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्य के अवलोकन, कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहा हूं. प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के बाद राज्य व केन्द्र सरकार के साथ बात कर अलवर के स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, भाजपा की टीम और सभी लोगों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि अलवर के साथ मेरा गहरा रिश्ता है. जब भी समय मिलेगा, अलवर आऊंगा और अलवर वासियों के साथ रहूंगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.