राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. एक बार फिर दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी हमला किया. शिक्षा मंत्री ने भाजपा शहर जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का सदैव समाज को तोड़ने का काम रहा है. दिलावर ने कहा कि मैं पिछले दिनों एक बयान दिया कि कुछ लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते. इस बयान को कांग्रेस ने आदिवासियों से जोड़ने की कोशिश की. लेकिन मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था. मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट व्यक्ति हैं. उन्होंने राजस्थान में पेपर बिकवाने का काम किया. दिलावर ने कहा कि वह जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) का एक बयान फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निकम्मा कह डाला. शिक्षा मंत्री ने कहा कि डोटासरा ने यहां के बच्चों के साथ ज्यादती की है. बच्चों को दुश्मन समझा है. वहीं शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा.
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जेल जाने के बयान पर फिर से शिक्षा मंत्री ने कहा उन्होंने जो कृत्य किए हैं उसकी सजा उन्हें मिलेगी. जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है. पेपर लीक मामले पर दिलावर ने कहा कि डोटासरा बताएं कि उन्होंने किसके कहने पर राजीव गांधी शिक्षा सर्किल में पेपर रखवाए और राजीव गांधी शिक्षा सर्किल के कर्मचारियों से उसकी रखवाली रखवाई और उनको क्यों उसकी चाबी दी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर पेपर बेचने वालों से सौदा कर 75% हिस्सा लेने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा जो जो दोषी होगा चाहे अशोक गहलोतो या डोटासरा हो और चाहे मैं हो जो जो दोषी है वह जेल जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.