जिले की कोतवाली पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. लावारिस शव को श्मशान पहुंचाने के लिए पुलिस ने नगर परिषद के गंदगी उठाने वाले ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया. वहीं, पुलिस की इस करतूत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानें पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक बीते 10 जून को थाना कोतवाली क्षेत्र के राजाखेड़ा बाईपास पर श्मशान भूमि के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान की बांउड्री के करीब से एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात शव को पुराने अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया दिया था. 72 घंटे बीतने के बाद भी जब कोई शव का दावेदार नहीं पहुंचा तो नियमानुसार कोतवाली पुलिस को लावारिस शव का अंतिम संस्कार करना था. 13 जून को कोतवाली पुलिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मोर्चरी पहुंची. मोर्चरी से चंबल किनारे बने श्मशान स्थल तक लावारिस शव को पहुंचाने के लिए पुलिस ने नगर परिषद के कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया. वहीं, कूड़े गाड़ी में पहले से कूड़ा भरा था.
वहीं, इस दौरान किसी ने इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इंटरनेट पर पुलिस की करतूत तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में इसको लेकर पुलिस महकमा सुर्खियों में बना है. इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि नगर परिषद आयुक्त और एसपी को तलब किया गया था. लावारिस शव के अंतिम संस्कार कराने की जिम्मेदारी जिस पुलिसकर्मी को सौंपी गई थी, उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. आगे से लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए सबंधित जिम्मेदार विभाग को एंबुलेंस या मोक्षधाम के वाहन का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है.
वीडियो हो रहा वायरल : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नगर परिषद का कूड़ा उठाने वाला ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें सफाई कर्मचारी लावारिस शव को ट्रैक्टर में रखकर ले जाते दिखा. वहीं, शव के साथ ट्रैक्टर पर पहले से कूड़ा भी पड़ा था और तो और शव को बिना ढके ही सफाई कर्मचारी श्मशान स्थल तक ले जाते नजर आया. इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी खड़े थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.