गोविंदगढ़ के ग्राम पंचायत इटावा भोपजी में सरपंच पद उम्मीदवार का उप चुनाव 30 जून को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को ईटावा भोपजी में सरपंच उपचुनाव उम्मीदवार के आवेदन जमा किए गए।
जिसमें 7 उम्मीदवारों के आवेदन प्रस्तुत हुए। शनिवार को नाम उठाने का अंतिम दिवस था। जिसमें से एक उम्मीदवार ने अपना नाम उठाया है। अब सात उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा चौमूं निर्वाचन अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शनिवार को इटावा भोपजी में सरपंच उप चुनाव उम्मीदवार के आवेदन रिटर्निंग अधिकारी महेश शर्मा द्वारा जमा किए गए।
आरओ महेश शर्मा ने बताया कि इटावा भोपजी में 30 जून को सरपंच पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर गुरुवार को 7 आवेदन जमा किए गए। जिसमें में आज 6 उम्मीदवार चुनाव लडेगी। आज नाम उठाने का अंतिम दिवस था।
ये उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
आरओ महेश शर्मा ने बताया कि माली देवी यादव, आशा टेलर, सजना देवी बिरानिया, सुनीता सैनी, भगवती बराला, दीपा कंवर के आवेदन जमा किए गए। वहीं स्वाति कवर ने अपना नाम वापस ले लिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.