सुकमा : नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरकर उनके करतूतों का पर्दाफाश किया है. पहली बार सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से नकली नोट छापने की मशीन बरामद किया है. मौके से 500, 200, 100, 50 के नकली नोट भी बरामद किए गए है. साथ ही प्रिंटर, भारी मात्रा में स्याही, नक्सल सामग्री, भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.
सर्चिंग के दौरान मिले नकली नोट और प्रिंटर मशीन : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, "जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच मुखबिर से नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापकर खपाने की सूचना मिली. इस सूचना पर जिला बल, DRG, बस्तर फाइटर्स व CRPF की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग अभियान के लिए मैलासुर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आसपास के इलाके में रवाना किया गया था. इसी दौरान कोराजगुड़ा के जंगल मे जवानों को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए. इलाके में सर्चिंग करने पर अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे नकली नोट बनाने के उपकरण, कलर प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, कलर इंक, नकली नोट जैसे अन्य सामग्री बरामद किया गया."
"साल 2022 में बड़े नक्सली कैडरों ने सभी एरिया कमेटी के एक-एक नक्सली सदस्य को नकली नोट छापने की ट्रेनिंग दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने एरिया कमेटी में प्रशिक्षित नक्सली अब नकली नोट छापकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपा रहे हैं." - किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
सुरत्क्षाबलों की इस कार्रवाई में नक्सलियों के नकली नोट के खेल का भंडाफोड़ हो गया है. नक्सली बीते कई दिनों से इन नकली नोटों को छाप रहे हैं, जिसे बस्तर के अंदरुनी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में खपाया जा रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.