जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में 22 जून को रात 1 बजे एक कुत्ता मुंह में इंसान का हाथ लेकर घूमता नजर आया। यह देख हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके परिजन चौंक गए। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इसकी सूचना दी। हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 30 मिनट बाद पुलिस ने कुत्ते के मुंह से हाथ रिकवर कर लिया।
एसएमएस हॉस्पिटल थाना सीआई सुधीर उपाध्याय ने बताया- रात को एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में कुत्ते के मुंह में इंसान का हाथ होने की सूचना मिली। इसके बाद हाथ को रिकवर कर ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज के पास पहुंचे। उन्होंने हाथ लेने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने 23 जून को सुबह 7:30 बजे हाथ को मॉर्च्युरी में रखवाया।
हाथ थानागाजी के युवक का निकला
पुलिस की जांच में सामने आया कि कटा हुआ हाथ थानागाजी के रहने वाले विक्रम का है। जो इस समय ट्रॉमा सेंटर के ऑर्थो मेल वार्ड में भर्ती है। 18 जून को थानागाजी में थ्रेसर से विक्रम का हाथ कोहनी के पास से कट गया था। इस पर परिजन उसे पहले निजी अस्पताल लेकर गए।
फिर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने मेडिकल इश्यू बताते हुए कहा- अब हाथ नहीं लग सकता है। उन्होंने हाथ रिसीव नहीं किया। इसके बाद विक्रम के रिश्तेदार ने हाथ को डस्टबिन में डाल दिया था। डस्टबिन से हाथ कुत्ते तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच हो रही है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मरीज से पूछताछ की
सीआई सुधीर उपाध्याय ने बताया- हाथ के इस तरह से कुत्ते के मुंह में मिलने की बात को बड़ी गंभीरता से लिया गया। टीम बनाकर ट्रॉमा सेंटर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। इसमें करीब 10 से 12 घंटे लगे। इससे यह पुष्टि हुई कि हाथ थानागाजी के विक्रम का है। इसे लेकर विक्रम से पूछताछ की गई। पुष्टि होने पर हाथ को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.