जयपुर दक्षिण में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है। अब क्षेत्र में बार-बार होने वाली बिजली गुल की शिकायतों से जल्द छुटकारा मिलेगा। जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में सुविधा बढ़ाने के लिए छह नए बिजली दफ्तर खोलेगा। डिस्कॉम प्रशासन के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब एक-दो दिन में नए दफ्तरों को खोलने के प्रशासनिक आदेश भी जारी हो जाएंगे।
भीषण गर्मी में बेहाल बिजली आपूर्ति को लेकर सांगानेर क्षेत्र चर्चाओं में रहा था। आदेश के अनुसार सीतापुरा में एक अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) कार्यालय खोलने को स्वीकृति मिली है। पत्रकार कॉलोनी, मुहाना रोड, शिकारपुरा व एनआरआई में एईएन और सीतापुरा में एक एचटीएम का दफ्तर खुलेगा। सर्वाधिक उपभोक्ता वाले झोटवाड़ा और मुरलीपुरा सबडिवीजन का प्रस्ताव विचाराधीन रखा गया है।
90 हजार उपभोक्ता पर एक्सईएन जरूरी
झोटवाड़ा-मुरलीपुरा के प्रस्ताव अटके
उपभोक्ताओं के लिए राहत माने जा रहे जयपुर डिस्कॉम की कवायद में भेदभाव भी नजर आ रहा है। सीएम का विधानसभा क्षेत्र होने से सांगानेर में उपभोक्ताओं के हिसाब से नए दफ्तर खोलने के प्रस्ताव तो मंजूर कर दिए, लेकिन सर्वाधिक उपभोक्ताओं का बोझ झेल रहे झोटवाड़ा और मुरलीपुरा सब डिवीजन के प्रस्तावों पर लेटलतीफी की गई। जबकि झोटवाड़ा डिवीजन में 74971 और मुरलीपुरा 51332 उपभोक्ता हैं।
"झोटवाड़ा-मुरलीपुरा बिजली दफ्तर के प्रस्ताव को भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।"
-लोकेश जैन, अधीक्षण अभियंता, जयपुर सिटी साउथ
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.