राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) राज्य कमेटी की बैठक जयपुर स्थित शिक्षक भवन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्रीगण ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिस पर प्रदेश के जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने सुझाव सदन के सामने रखे।
बैठक में तय किया गया है कि एक जुलाई 2024 से शिक्षक स्कूलों में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। शिक्षा मंत्री के स्कूलों में फोन न रखने के निर्देशों की पालना भी करेंगे और गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति का मार्ग भी आसान करेंगे।
बैठक में सदस्यता अभियान को जल्दी पूर्ण करने के लिए एक कार्ययोजना बनाई गई। प्रवेश की आयु 6 साल किए जाने पर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में इस वर्ष पहली कक्षा संचालित नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रवेश की आयु 5 वर्ष कर राज्य सरकार से इस मुद्दे को निस्तारित करने की माँग की गई। बैठक में तय किया गया कि पूर्व माँग पत्र को अद्यतन किया जाये।
बढ़ती गर्मी और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के बड़े अभियान का आगाज किये जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। इसके लिए इस वर्ष पौधरोपण की जगह बड़े दीर्घकालिक पेड़ लगाने की योजना बनाई गई और तय किया गया कि इस सत्र में संगठन 20 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य तय कर उसको मूर्त रूप देने का काम करेगा। हर पेड़ को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उसकी देखभाल करेगा। साथ ही जिलों में एक बीड़ या जोहड को तय कर उसमें भगतसिंह की स्मृति में वन लगायेंगे।
नामांकन अभियान को गति देने के लिए सभी लोग प्रयास करेंगे। शिक्षकों की वाजिब माँगों को लेकर जल्दी ही संघर्ष समिति संघर्ष के कार्यक्रम जारी करेगी। बैठक में स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर थर्ड ग्रेड सहित सभी सँवर्गों के स्थानांतरण करने, चार सत्र की बकाया डीपीसी अविलम्ब पूर्ण करने, शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों को भरने सहित कई मुद्दों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में सभाध्यक्ष याकूब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैलीराम मीणा, संघर्ष समिति संयोजक पोखर मल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव, उपाध्यक्ष हेमन्त खराड़ी, अशोक लोदवाल, भंवरलाल कस्वां, पवन छींपा, देवेन्द्र झाझड़िया, सुनीता सिहाग, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित सहित राज्य कमेटी के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.