जयपुर विकास प्राधिकरण आज से मानसरोवर क्षेत्र में 600 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़ेगा। इनमें ज्यादातर दुकानें हैं। किसी भी विरोध की संभावना को देखते हुए मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद हैं। कार्रवाई की शुरुआत मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से हुई है।
हालांकि, लगभग 100 अतिक्रमियों ने अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है। बीते कई दिनों से अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने की भी मांग की जा रही है। स्थानीय व्यापारी कई दिनों से दिन में तीन घंटे तक बाजार बंद रखकर भी विरोध जता रहे हैं। कार्रवाई रोकने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक से मुलाकात की गई है, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक सिग्नल के पोल से घायल युवक की भी दुकान से भी अवैध निर्माण तोड़ा गया है। युवक के कंधे पर चोट आई है। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया है। आज से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में हो रही है। इस कार्रवाई को लेकर बीते कई दिनों से यहां विवाद की स्थिति बनी हुई है।
न्यू सांगानेर रोड पर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक मकान से अतिक्रममण हटाने के दौरान गलती से ट्रैफिक सिग्नल का खंभा गिर गया। घायल व्यक्ति का नाम पवन सैनी बताया जा रहा है।
कार्रवाई से 5 दिन पहले नोटिस जारी किए गए- जेडीए
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.