जयपुर वासियों को अतिथि देवो भव: का पाठ पढाने वाली जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के सोशल मीडिया पर बने मीम से बवाल मच गया हैं। चारों तरफ इस मीम की आलोचना होने के बाद जयपुर पुलिस के पेज से इसे हटा दिया गया। जयपुर पुलिस ने इस मीम में वर्ल्ड कप 2024 के भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर एक पोस्ट बनाई। मीम में भारतीय क्रिकेटरों को जयपुर पुलिस की वर्दी में दर्शाया गया है तो वही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड को एक मुल्ज़िम की तरह पेश किया गया। पुलिसकर्मी की वर्दी में भारतीय क्रिकेटर खडे हैं और बदमाश की तरह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड को नीचे बिठा रखा हैं।
इस मीम को लेकर जयपुर पुलिस से जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने चैक कराने की बात की और कुछ घंटों के बाद इस मीम को जयपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम से हटा लिया गया। लेकिन तब तक लाखों लोग इस मीम पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे।
असल में लोगों के भड़कने के पीछे की वजह जयपुर पुलिस के एक दिन पूर्व की गई कार्रवाई है। जिसमें पुलिस ने विदेशी महिलाओं के साथ असभ्य वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब लोग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर इस तरह के मीम को रिट्वीट करते हुए लिख रहे है कि 'जयपुर पुलिस का ये कैसा अतिथि देवो भव :', हालांकि लोगों के सोशल मीडिया पर इस का विरोध करने पर जयपुर पुलिस ने ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में 24 रन से हराकर 19 नवंबर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार का बदला ले लिया. वही इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए कप्तानी पारी खेली वही ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। इसी पर जयपुर पुलिस ने एक मीम बनाया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को जयपुर पुलिस की वर्दी में खड़ा किया गया है. वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ट्रेविस हेड को मुजरिम की तरह नीचे बैठा दिखाया गया. साथ ही उसमें '19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया' भी लिखा हुआ था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.