अमिताभ ने 60 करोड़ में खरीदे 3 ऑफिस स्पेस: अंधेरी की वीएस सिग्नेचर बिल्डिंग में किया इन्वेस्ट, अगस्त 2023 में यहीं खरीदे थे चार ऑफिस यूनिट

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। एक्टर ने यह प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी में वीरा देसाई रोड पर मौजूद वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी है।

3.57 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक 8,429 स्क्वायर फीट के कुल एरिया में मौजूद इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के लिए सुपरस्टार ने 59.58 करोड़ रुपए का भुगतान कियाा है।

इस कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अमिताभ ने 3.57 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी पे की है। एक्टर को इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के साथ तीन कार पार्किंग एरिया भी मिले हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर पर अमिताभ की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।

इसी बिल्डिंग में पहले से ही 4 ऑफिस यूनिट के मालिक

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने इस बिल्डिंग में इन्वेस्ट किया हो। यहां वो इससे पहले भी अगस्त 2023 में चार ऑफिस स्पेस खरीद चुके हैं।अब नए खरीदे इन तीन कमर्शियल यूनिट्स को मिलाकर अमिताभ बच्चन के पास सिग्नेचर बिल्डिंग में कुल सात ऑफिस यूनिट हो गए हैं।

सारा, काजोल और कार्तिक भी कर चुके हैं इस बिल्डिंग में इन्वेस्ट
जिस बिल्डिंग में अमिताभ ने यह ऑफिस स्पेस खरीदा है इस बिल्डिंग में पहले से ही कई सेलिब्रिटी इन्वेस्ट कर चुके है। काजोल मे पिछले साल इसी बिल्डिंग में 194 स्क्वायर फीट का कमर्शियल स्पेस खरीदा था।

सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने भी जुलाई 2023 में इस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 9 करोड़ में एक यूनिट खरीदा है। इसके अलावा पिछले साल सितंबर में कार्तिक आर्यन ने भी चौथे फ्लोर पर 10.09 करोड़ में कमर्शियल स्पेस खरीदा था।

हाल ही में अभिषेक ने खरीदे थे 6 लग्जरी अपार्टमेंट

अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस साल मई में मुंबई में 15 करोड़ के 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। एक्टर ने बाेरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में यह इन्वेस्टमेंट किया था। इन 6 अपार्टमेंट का कंबाइंड एरिया मिलाकर 4 हजार 892 स्क्वायर फीट है जिसे एक्टर ने 31 हजार 498 रुपए प्रति स्क्वायर फीट की कीमत पर खरीदा है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |