इंस्टाग्राम आईडी पर बातें करके युवक को अश्लील वीडियो वायरल करने व रैप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रूपए की डिमांड करने का मामला फलौदी जिले के मतोड़ा थाने में सामने आया है। आरोप है कि युवती ने गैंग के साथ मिलकर युवक से पैसों की वसूली को लेकर खेल रचा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मतोड़ा थाना अधिकारी अचलाराम ने बताया कि युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है। युवक के आरोपों को लेकर जिन नंबरों से कॉल किया गया है उनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। जाँच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेंगी।
युवती ने खुद को हाई कोर्ट की वकील बताया
थाने में दी रिपोर्ट में एक युवक ने बताया कि पिछले साल नवम्बर 2023 पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर राजावत प्रियंका नाम से मैसेज आया था। उसने खुद को हाईकोर्ट में अधिवक्ता बताया। खुद को अविवाहित बताकर उसने मेरे से बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद एक दिन वॉट्सऐप पर काॅल कर मिलने का दबाव बनाया। इसका मना करने पर उसने रैप के मामले में फंसाने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। इसके बाद 50 लाख रुपयों की डिमांड की।
परिजनों को कॉल कर धमकाया
युवक ने बताया कि इसके बाद उसने युवती से बात करना बंद कर दिया तो अलग अलग नम्बरों से काॅल कर धमकियां देने लगी। इस पर उसने बात करना बंद कर दिया तो उसके छोटे भाई की आईडी पर भी मैसेज भेज परेशान कर दिया। बाद में उसके बड़े पिता को भी काॅल कर पैसों के लिए धमकाना शुरू कर दिया। उनके रिश्तेदारों को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर काॅल भी किए।
इसके बाद युवती ने उसके गांव में हुए कार्यक्रम में भी पहुंचकर विवाद किया। इसकी सूचना मतोड़ा पुलिस को भी दी गई। पुलिस के समझाने के बाद सभी वहां से रवाना हो गए, लेकिन युवती कुछ दिनों बाद फिर से पैसों के लिए धमकाने लगी। युवक ने आरोप लगाया कि युवती के साथ कई अन्य लोग गैंग में शामिल है जो अलग अलग नम्बरों से काॅल कर लोगों को डराने धमकाने और पैसों के लिए हनी ट्रैप में फंसाने का काम करते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.