राजस्थान में भाजपा के जीते 14 सांसदों में से चार केंद्रीय मंत्री बन गए और अब कोटा सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए है। बिरला के पदग्रहण के साथ ही प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरणों के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर समेत कई बड़े नेता बिरला को बधाई देने दिल्ली पहुंचे। बिरला 2003 से अब तक तीन विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी की पंसद व लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर पिछले कार्यकाल में बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए दोबारा अवसर मिला है। पीएम मोदी संसद में दिए भाषण में भी बिरला की तारीफ कर चुके हैं। संगठन व जनता के बीच तालमेल व पकड़ के लिए बिरला के माइक्रो मैनेजमेंट की कई बार सराहना हुई है।
राजनीतिक सफर
उपलब्धियां-
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.