उपराष्ट्रपति का परिवार खुद ही हटा रहा अवैध निर्माण:जयपुर में दुकानों-मैरिज गार्डन पर चल रहा बुलडोजर; आज 130 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए जाएंगेउपराष्ट्रपति का परिवार खुद ही हटा रहा अवैध निर्माण:जयपुर में दुकानों-मैरिज गार्डन पर चल रहा बुलडोजर; आज 130 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए जाएंगेउपराष्ट्रपति का

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से न्यू सांगानेर रोड के रजत पथ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आज रजत पथ से पटेल मार्ग लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में 130 ज्यादा अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। इसमें 85 दुकानें और 20 मैरिज गार्डन हैं।

न्यू सांगानेर रोड पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का परिवार अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटा रहा है। इसकी शुरुआत फार्म हाउस में बने अस्थाई कमरे को हटाकर की गई है। बुधवार को पहले दिन जेडीए की टीम ने कुल 120 अवैध निर्माण हटाए थे। कार्रवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाता मौके पर तैनात किया गया है।

न्यू सांगानेर रोड पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का परिवार अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटा रहा है। इसकी शुरुआत फार्म हाउस में बने अस्थाई कमरे को हटाकर की गई है।

यहां पर फिलहाल बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य के चलते फार्म हाउस में कुछ अस्थाई कमरे बनाए गए हैं, जो सड़क सीमा में आ रहे हैं। इसके साथ ही फार्म हाउस की बाउंड्री भी सड़क सीमा में आ रही है।

याचिकाकर्ता बोले- कोर्ट की आड में मनमानी कर रहा जेडीए

स्टे को लेकर कोर्ट ने कहा था- याचिकाकर्ताओं की निजी जमीन पर बने निर्माण को नहीं तोड़ा जाए। इसमें याचिकाकर्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में जेडीए मनमानी कार्रवाई कर रहा है। कोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन जेडीए खातेदारी की जमीन पर भी कार्रवाई कर रहा है।

इधर, जेडीए की ओर से कहा गया था कि हाईकोर्ट के आदेश हैं कि मास्टर प्लान की पालना हर हाल में होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है। लेकिन यह वेकेशन बेंच है। अतिक्रमण हटाने का आदेश डिवीजन बेंच का है। ऐसे में इस मामले की सुनवाई रूटीन कोर्ट में 5 जुलाई को रखी जा रही है। अगली तारीख तक जेडीए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा।  

जिन पर स्टे, वहां नहीं होगी कार्रवाई

आज 2 किमी से ज्यादा के क्षेत्र में 100 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। इस दौरान 30 से ज्यादा अवैध निर्माण लोगों ने अपने स्तर पर हटाना शुरू कर दिया है। इस 6.5 किमी की सड़क पर 691 अवैध निर्माण थे, जिन्हें हटाने के लिए JDA ने नोटिस दिया था। इसमें से 11 अतिक्रमियों को कोर्ट ने स्टे दिया है।

JDA 200 फीट चौड़ी करेगा सड़क

जेडीए अधिकारियों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की बाउंड्री से सड़क को 200 फीट चौड़ी की जाएगी। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 150 से 160 फीट ही है। ऐसे में जेडीए की टीम सेक्टर रोड पर पिछले कुछ सालों में हुए 40 से 50 फीट तक अतिक्रमण को हटाएगी, जिसमें कुल 690 निर्माण आ रहे हैं। इनमें भी 15 से अधिक रेस्टोरेंट, 5 मैरिज गार्डन, 5 फार्म हाउस समेत 500 से ज्यादा दुकानें शामिल हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |