राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में आज फॉल सीलिंग गिर गई।। घटना के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स लाइब्रेरी से बाहर निकल गए। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। एक छात्र को मामूली चोट आई है।
दरअसल, गुरुवार सुबह राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे। तभी फॉल सीलिंग का एक छोटा हिस्सा लाइब्रेरी की टेबल पर गिरा। इसे देख स्टूडेंट्स भाग निकले। इसके बाद छत पर लगी फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा टेबल और कुर्सियों पर गिर गया। इससे सेंट्रल लाइब्रेरी में रखी किताबें भी फॉल सीलिंग की जद में आ गईं। इसके बाद स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
बड़ा प्रदर्शन करने की की चेतावनी दी
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता महेश चौधरी ने कहा- यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की जान को जोखिम में डालकर जर्जर हो चुकी लाइब्रेरी में बिठा रहा है। इसे जल्द से जल्द सही किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आम छात्रों की आवाज बनकर NSUI बड़ा प्रदर्शन करेगी।
नई लाइब्रेरी तैयार, फिर भी पुरानी में पढ़ना पड़ रहा
महेश ने कहा- यूनिवर्सिटी में नई लाइब्रेरी बनकर तैयार हो चुकी है। उसमें अब तक स्टूडेंट के लिए अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। इसकी वजह से उन्हें अब भी पुरानी लाइब्रेरी में पढ़ना पड़ रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को जल्द से जल्द नई लाइब्रेरी में भी स्टूडेंट के लिए सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जाना चाहिए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.