क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल: गयाना में बारिश रुकी, टॉस के वक्त 75% आशंका, मुकाबले के लिए 4 घंटे का एक्सट्रा टाइम

टीम इंडिया आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला करेगी। गयाना में अभी बारिश रुक गई है। वहां अभी सुबह के 6 बज रहे हैं।

मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

हालांकि, भारत के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट (4 घंटे) का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है।

स्टोरी में आगे जानेंगे कि गयाना में 27 जून को घंटे दर घंटे मौसम का क्या पूर्वानुमान है। रिजल्ट के लिए कम से कम कितने ओवर का खेल जरूरी है और सेमीफाइनल के लिए बाकी कंडीशन क्या हैं...

गयाना के समय से सुबह 10:30 बजे शुरू होना है मुकाबला

भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।

कम से कम 10-10 ओवर का खेल जरूरी

किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

यानी आज के किसी भी सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।

शुरुआती 3 घंटे में बारिश की आशंका 50% से ज्यादा

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में आज दिनभर बारिश का 75% तक अनुमान है। शहर में सुबह 9 बजे 40%, सुबह 10 बजे 66%, सुबह 11 बजे 75% और दोपहर 12 बजे 50% तक बारिश की आशंका है। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है, शुरुआती 3 घंटे तक बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।

दोपहर में रुक सकती है बरसात
पूर्वानुमान के हिसाब से बारिश के 50% से ज्यादा चांस हों तो बारिश होती ही है, लेकिन 50% से कम संभावना होने पर बारिश रुक भी सकती है। गयाना में भी आज दोपहर 1 बजे से कम बारिश की संभावना है। शहर में दोपहर 1 बजे 34%, 2 बजे 34%, 3 बजे 40% बारिश की आशंका है। फिर 4 बजे 51% और 5 बजे 47% तक बारिश हो सकती है।

हालांकि, दोपहर तक कुछ ओवरों का खेल हो गया तो शाम तक मैच पूरा हो सकता है। क्योंकि गयाना में शाम 6 बजे 36% और 7 बजे महज 20% ही बारिश की आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच रात 8 बजे तक भी खिंचा, तब भी मैच पूरा हो सकता है क्योंकि रात 8 बजे भी 20% ही बारिश की संभावना है। यानी एक्स्ट्रा टाइम का ठीक से इस्तेमाल किया गया तो 20-20 ओवर का मैच भी किसी तरह पूरा हो सकता है।

हालांकि, एक्स्ट्रा टाइम तक मैच गया तो भारत में टीवी और ऑनलाइन मैच देख रहे दर्शकों को सुबह 5 बजे तक जागना पड़ सकता है। क्योंकि गयाना में तो मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, लेकिन भारत के समय के हिसाब से मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। यानी एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर इसे खत्म होने में सुबह 4 से 5 बजे तक का समय भी लग सकता है।

सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या भारत फाइनल खेलेगा?

हां, सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो भारत को ही फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ICC नियम के हिसाब से सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |