राजस्थान के 20 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। गुरुवार से पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 10 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
आज भी राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी सभी जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। भरतपुर और जयपुर के आसपास के जिलों में 29-30 जून को भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
जोधपुर के भीतरी शहर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा। चांदपोल विद्याशाला के पास जोरदार पानी में बाइक सवार गिर गया और उसकी बाइक बहने लगी। आसपास के लोगों ने उसे बमुश्किल से बचाया।
राजस्थान में कहां-कहां हुई मानसून की एंट्री
जोधपुर में दो दिन की बारिश से ही निगम के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। जोधपुर में गुरुवार को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।
तेज बारिश में बहकर आ गए मगरमच्छ
पाली में बरसात के दौरान मगरमच्छ और उसका बच्चा बहते हुए गोशाला की तारबंदी में फंस गए। मामला गुरुवार को जिले के बाली उपखंड में नाना थाना इलाके के चामुंडेरी गांव में हुआ। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ और हैचलिंग (मगरमच्छ का बच्चा) को नाड़ी में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार चामुंडेरी से भूतेश्वर महादेव जाने वाले रोड पर स्थित गोलाशा की तारबंदी में मगरमच्छ फंसे देख वन्यजीव प्रेमी अशोक मीणा ने चामुंडेरी सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह राव मौके पर पहुंचे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.