भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया. विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में घुस गए. जेडी(एस) सांसद और पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने जहां नीट मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया, वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में हंगामे के लिए सांसद सागरिका घोष, डेरेक ओ ब्रायन और साकेत गोखले को आड़े हाथों लिया.
बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने आपातकाल का सदन में जिक्र करते हुए कहा कि, न्याय प्रणाली पर सबसे ज्यादा चोट कांग्रेस ने पहुंचाई है.
NEET परीक्षा विवाद पर राज्यसभा के विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'नियम 267 के तहत हम सदन में इस पर विशेष चर्चा की मांग कर रहे हैं और उसके बाद हम अपनी मांगें बताएंगे.'
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की संसद में तबीयत बिगड़ गई, नीट पेपर लीक विरोध-प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं. उन्हें एम्बुलेंस से आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.
संसद में नीट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम किसी को नहीं बख्शने वाले हैं. जो एनटीए के प्रभारी थे, उन्हें हटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह सब सरकार की प्रतिबद्धता का सबूत है... मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे छात्रों को भ्रमित न करें...
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित होने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है.
राज्यसभा के वेल में प्रवेश करते ही राज्यसभा के एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह उनकी (राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की) गलती है. मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था. लेकिन तब भी वे नहीं देख रहे थे...मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था. वे केवल सत्ता पक्ष को देख रहे थे. जब मैं उनका ध्यान आकर्षित करता हूं तो नियमानुसार उन्हें मेरी तरफ देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्होंने जानबूझकर मुझे अनदेखा कर मेरा अपमान किया. तो मेरे लिए क्या बचा था? इसलिए ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे या तो अंदर जाना होगा या बहुत जोर से चिल्लाना होगा. इसलिए मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह चेयरमैन साहब की गलती है. मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इतने बड़े घोटाले हुए हैं, NEET परीक्षा हुई है, पेपर लीक हुआ है, लाखों बच्चे परेशान हैं. इसलिए लोगों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हमने एक विशिष्ट चर्चा की मांग की. हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे, हम केवल छात्रों के मुद्दे उठाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इसे मौका ही नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसलिए हमें यह करना पड़ा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.