बदले हालात ! राहुल को मिलेगी मंत्री के बराबर की सैलरी और स्मृति ईरानी के हाथ सिर्फ पेंशन - Rahul Gandhi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट काफी चर्चाओं में रही. चुनाव की घोषणा से लेकर नतीजे आने तक अमेठी सबसे ज्यादा सुर्खियों रहा. वजह है राहुल गांधी और स्मृति ईरानी. पिछली बार इस सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दी थी. हालांकि, इस बार उन्होंने अमेठी से चुनाव न लड़ने का फैसला किया. इसके चलते चुनाव के दौरान वे पूर्व केंद्रीय मंत्री के निशाने पर रहे.

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हालात बिल्कुल बदल गए हैं. 2019 में स्मृति ईरानी से हारने वाले राहुल गांधी ने इस बार जबरदस्त वापसी की और एक नहीं 2-2 सीट पर विजयी हुए. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से जीत हासिल की. हालांकि, उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं वह लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इसके चलते अब वह कम से कम सैलरी के मामले में स्मृति ईरानी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

नेता विपक्ष बनते ही राहुल गांधी न सिर्फ लोकसभा में विपक्ष की कमान संभालेंगे, बल्कि उन्हें कई सुविधाओं और ज्यादा सैलरी भी मिलेगी. बता दें कि राहुल गांधी जब सिर्फ सांसद थे तो उन्हें हर महीने 1 लाख रुपये सैलरी मिलती थी. इसके साथ 45 हजार का भत्ता भी दिया जाता था, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सभी सुविधाओं को मिला दें तो उन्हें करीब साढ़े तीन लाख रु. प्रति माह मिलेगा.

वहीं, अगर बात करें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी की तो इस बार उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने के साथ ही स्मृति ईरानी को न सिर्फ सासंदी और केंद्रीय मंत्री का पद गंवाना पड़ा, बल्कि अब उन्हें केवल सांसदों को मिलने वाली पेंशन ही दी जाएगी.

10 साल से खाली था नेता प्रतिपक्ष का पद
बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन और कांग्रेस के पास पर्याप्त सांसद नहीं होने के कारण पिछले 10 सालों से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था, बता दें कि विपक्ष के नेता का पद कैबिनेट मिनिस्टर के बराबर होता है.

राहुल गांधी को मिलने वाली सैलरी और भत्ते
सैलरी एंड अलाउंसेज ऑफ एलओपी पार्लियामेंट एक्ट 1977 के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को केंद्रीय मंत्री के बराबर सैलरी मिलती है. इसके अलावा राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री को मिलने वाले सभी भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी हैं. इतना ही नहीं नेता विपक्ष को आलीशान बंगला भी मिलेगा.

राहुल गांधी को मिलेंगी ये सुविधाएं
लीडर ऑफ ओपोजिशन के रूप में राहुल गांधी को सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, फ्री मेडिकल सुविधाएं, मुफ्त टेलीफोन, मुफ्त यात्रा और 14 लोगों का पर्सनल सटाफ भी मिलेगा. उनके स्टाफ में एक निजी सचिव, दो अतिरिक्त निजी सचिव, दो सहायक निजी सचिव, एक हिंदी स्टेनो, एक क्लर्क, एक सफाई कर्मचारी और फोर्थ क्लास के चार कर्मचारी शामिल होंगे.

क्या आएगा स्मृति ईरानी के हाथ
वहीं, अगर बात करें स्मृति ईरानी की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से हारने के बाद उन्हें कैबिनेट में कोई पद नहीं मिला है. पार्लियामेंट एक्ट के मुताबिक अब उन्हें पूर्व सांसद के तौर पर पेंशन मिलेगी. स्मृति ईरानी को हर महीने 25 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |