राजस्थान के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट:सूखे पड़े 15 बांधों में आया पानी, अगले तीन दिन तेज बरसात की संभावना

राजस्थान की मानसून की शुरुआत अच्छी हुई है। लगातार हो रही बारिश से बांधों में भी पानी आना शुरू हो गया है। मानसून आने के बाद सूखे पड़े 15 बांधों में पानी आया है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से अगले तीन दिन 7 से 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनूं, नागौर, झालावाड़, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।

झुंझुनूं के पिलानी में 52MM बरसात दर्ज हुई। जोधपुर में भी तेज बारिश के बाद त्रिपोलिया बाजार समेत कई जगह सड़क पर पानी बहने लगा। जैसलमेर में भी तेज बारिश के बाद करणी कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती के घरों में पानी घुस गया।

मानसून की एंट्री के साथ ही किसानों ने शुरू की बुवाई

  • सीकर में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। आज न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
  • यहां सुबह न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
  • शुक्रवार को हुई बारिश के बाद सीकर के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने बुवाई की तैयारी कर ली है।

भरतपुर में शनिवार सुबह से हो रही हल्की बारिश

  • भरतपुर जिले में सुबह से ही घने काले बादल छाए हुए हैं। बादलों के साथ तेज हवाएं चली। इसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
  • नदबई में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। इसके अलावा भरतपुर शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जारी है।

सूखे पड़े 15 बांधों में हुई पानी की आवक

  • बारिश के चलते सवाई माधोपुर के गलाइ सागर, पाली के हेमावास, बूंदी का गरढा डैम, अजमेर के पुष्कर तालाब समेत अन्य कई बांध में पानी की आवक हुई।
  • इनके अलावा कुछ बड़े बांध जैसे जवाहर सागर, छापी बांध और बीसलपुर बांध में भी लोकल स्तर पर बरसात होने से पानी की आवक हुई।
  • जल संसाधन की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून से पहले 23 जून तक प्रदेश 691 बांध में से 526 बांध बिल्कुल सूखे थे। 161 बांधों में आंशिक तौर पर पानी था और 4 बांध फुल थे।
  • जबकि मानसून आने के बाद 28 जून तक सूखे बांधों की संख्या 511 रह गई। वहीं, आंशिक भर बांधों की संख्या बढ़कर 176 हो गई। यानी सूखे पड़े 15 बांधों में पानी की आवक हुई है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |