जहां 65 मौतें, वहां चाय की तरह पीते हैं शराब:थाना-कोर्ट से 200 मीटर दूर अवैध शराब की दुकान, स्टालिन सरकार बेखबर

तमिलनाडु के करुणापुरम गांव में रहते हैं। करीब दो हजार आबादी वाले इस गांव में 18 जून को शराब पीकर लोग बीमार पड़ने लगे। 225 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिर मौतों का सिलसिला शुरू हुआ। अब तक 65 मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों में 6 महिलाएं भी हैं

मरने वालों में श्रीधरण के 55 साल के पिता शशिकांत भी थे। 84 लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं। 74 लोगों को छुट्टी मिल गई है। हैरानी की बात ये है कि गांव में इतनी मौतों के बाद भी शराब मिल रही है। नशे में धुत लोग सड़कों पर पड़े हैं। अफसर खुद मानते हैं कि यहां लोग चाय की तरह सुबह से शराब पीने लगते हैं।

करुणापुरम गांव में जहरीली शराब से मौतों के बाद दैनिक भास्कर ग्राउंड पर पहुंचा। हम उन परिवारों से मिले, जिनके घर में मौत हुई है। गांववालों से बात करके जाना कि 18 जून को क्या हुआ था। यहीं पता चला कि गोविंदराज नाम का शख्स गांव में शराब बेचता था। उसका परिवार दो पीढ़ी से इसी धंधे में है। पढ़िए गांव में अब क्या माहौल है।

थोड़ा आगे बढ़े तो गांव के बस स्टैंड पर मंदिर के बगल में नशे में धुत एक और शख्स मिला। वहीं बस का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोग, महिलाएं और बच्चे भी थे। हमने शख्स से उसका नाम-पता पूछा, लेकिन नशे की वजह से वो कुछ बता नहीं पाया। इससे साफ हो गया कि करुणापुरम गांव में अब भी शराब मिल रही है और लोग पी रहे हैं।

 

गांव की गलियों में सन्नाटा, घरों पर श्रद्धांजलि वाले पोस्टर

गांव के कई घरों के बाहर अलग-अलग फोटो के साथ श्रद्धांजलि वाले पोस्टर लगे हैं। सभी में एक बात कॉमन है, मौत की तारीख। जहरीली शराब पीकर मरने वाले 65 में से 47 लोग करुणापुरम गांव के रहने वाले थे। बाकी बगल के शेषसमुद्रम और माधवचेरी गांव के थे। करुणापुरम में अब मातम का शोर तो नहीं है, लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा है।

इंद्रा ने चार दिन पहले शराब पीना शुरू किया था, चौथे दिन मौत
करुणापुर में मरने वाले ज्यादातर लोग सफाई कर्मचारी और कुली का काम करते थे। इनके परिवार छोटे-छोटे घरों में रहते हैं। गांव में एक घर के बाहर महिला की फोटो लगी थी। हमने आवाज लगाई तो उसके पति कुप्पन बाहर आए।

कुप्पन बताते हैं, ‘फोटो में मेरी पत्नी इंद्रा है। वो शराब नहीं पीती थी। 4 दिन पहले ही पहली बार शराब पी। मैं काम से बाहर गया था। लौटा तो पड़ोसियों ने बताया कि इंद्रा हॉस्पिटल में है। मैं भागकर हॉस्पिटल पहुंचा। डॉक्टरों ने बताया कि इंद्रा ने बहुत शराब पी ली है, उसका बचना मुश्किल है। कुछ देर बाद इंद्रा की सांसें टूट गईं।’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |