भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब, फाइनल में अफ्रीका को 7 रन से हराया - T20 WORLD CUP 2024

नई दिल्ली: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा खिताब जीत लिया है. भारत को एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे हैं.

साउथ अफ्रीका की पारी - (169/8)
साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स आए. भारत को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हेंड्रिक्स को 4 रनों के स्कार पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडन मार्कराम को 4 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. अफ्रीका को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स (31) को बोल्ड कर दिया.

इसके बाद क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने 39 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की पारी खेल भारत के हाथों से मैच छीनने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और क्लासेन (52) और डेविड मिलर 21 को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 2, केशव महाराज ने 2, कगिसो रबाडा ने 4 और एनरिक नोर्टजे ने 1 रन बनाया.

भारत ने अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव किया. उन्होंने मिलर को पहले ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच के चलते आउट किया. इसके बाद रबाडा को आउट कराके भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.

भारत की पारी - (176/7)
भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की और रोहित (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अक्षर पटेल (47) विराट कोहली ने 59 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर 176 रनों तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट हासिल किए. ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |