NEET UG के पैटर्न में हो सकता है बदलाव JEE मेन्स की तर्ज पर ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम, सरकार ने NMC को भेजी रिपोर्ट

NEET UG एग्जाम के पैटर्न में बदलाव हो सकता है। ये एग्जाम पेन-पेपर मोड में ऑफलाइन तरीके से लिया जाता है। केंद्र सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले JEE मेन्स एग्जाम की तर्ज पर NEET में बदलाव किया जा सकता है।

नए पैटर्न पर एग्जाम कंडक्ट करने की रिपोर्ट पर फैसला नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) लेगी।

2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने वाले NEET एग्जाम को साल में 2019 दो बार ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑनलाइन टेस्ट की अनुमति नहीं दी थी। मंत्रालय ने कहा था कि ऑनलाइन मोड में एग्जाम होने से दूर-दराज और वंचित क्षेत्रों के बच्चों का नुकसान हो सकता है।

शिक्षा मंत्री बोले- दो दिनों में जारी होगी NEET PG की नई डेट
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले दो दिनों में NEET-PG की नई एग्जाम डेट जारी हो सकती है। दरअसल, 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को एक दिन पहले 22 जून को कैंसिल कर दिया गया था।

हरियाणा के पंचकुला में मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा- NEET मामले पर कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती, सिर्फ अराजकता और भ्रम फैलाना चाहती है। सरकार की ओर से मैंने स्पष्ट कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। वे चाहते हैं कि मामला चलता रहे।

चिराग पासवान ने कहा- स्टूडेंट्स के हित में निर्णय लिया जाएगा

चिराग पासवान ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनने के बाद 29 जून को पहली बार बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने NEET पेपर लीक मामले में कहा- हम स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के संपर्क में हैं। स्टूडेंट्स के लिए जो सबसे बेहतर होगा वही निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा NEET मामले में एजेंसियां जांच कर रहीं हैं और कोर्ट में भी ये मामला है। विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता बोले- गुजरात में एग्जाम सेंटर की सेटिंग में बीजेपी का हाथ

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने 29 जून को NEET मामले पर दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर्स पर सेटिंग हुई है। इसमें भाजपा नेता भी शामिल हैं। गुजरात के जय जलाराम स्कूल ने भाजपा को डोनेशन दिया था। वहीं, कुछ कैंडिडेट्स को जय जलाराम स्‍कूल को अपना एग्जाम सेंटर चुनने के लिए कहा गया था। पेरेंट्स से ब्लैंक चेक और कैश लिया गया। इस स्कूल के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं थीं।

3 दिनों तक CBI कस्टडी में रहेंगे गुजरात से गिरफ्तार हुए आरोपी

NEET पेपर लीक मामले में गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार हुए 4 आरोपी CBI रिमांड में रहेंगे। पिछले महीने गुजरात पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। CBI ने सेशन कोर्ट से इनमें से 4 की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट के आदेश के बाद अब जय जलराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, तुषार भट्ट, विभोर आनंद और आरिफ अरोड़ा 2 जुलाई तक CBI रिमांड में रहेंगे।

CBI ने गुजरात के 4 जिलों में छापेमारी की

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने शनिवार को गुजरात के 4 जिलों में 7 जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा जिलों में यह छापेमारी हुई।

CBI ने 28 जून को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया। एजेंसी को संदेह है कि इन्हीं ने NEET और UGC-NET का पेपर लीक किया है।

CBI ने अब तक इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें झारखंड के 3 और बिहार के 2 हैं।

ओएसिस स्कूल से ही UGC NET पेपर लीक का भी शक

CBI के मुताबिक 3 मई को NEET के क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाए गए। इसके बाद यहां से बैंक भेजे गए। शक है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट स्कूल में ही खोला गया। ओएसिस स्कूल UGC NET एग्जाम का सेंटर भी था। यहां से UGC NET पेपर लीक होने का भी शक है

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |