राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव फिर टले:एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाया; गोयल की जगह विमल शर्मा को सदस्य बनाया

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव की तारीख एक बार फिर अगले 3 महीने के लिए टल गई है। अब सितंबर महीने के अंत तक चुनाव कराए जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के चलते एडहॉक कमेटी आरसीए के चुनाव आयोजित नहीं कर पाई थी। अब सरकार ने इस कमेटी के कार्यकाल को 3 महीने आगे बढ़ाया दिया है, जो आगामी महीनों में RCA के कामकाज देखेगी।

सरकार ने बीजेपी विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहानी को फिर से एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया है। कमेटी में सदस्य नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशचंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह शेखावत को यथावत रखा है। वहीं अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को हटाकर उनकी जगह जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

BCCI से भी फंड की मांग की है: शेखावत


एडहॉक कमेटी के सदस्य और पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया- लोकसभा चुनावों और मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने एडहॉक कमेटी के समय अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ाया है। हम सब मिलकर राजस्थान क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा- पिछले कुछ वक्त से जो क्रिकेट की गतिविधियां बंद हो गई है। उनका संचालन फिर से शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसको लेकर हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में भी अपनी बात रखी है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि बीसीसीआई भी राजस्थान के लिए फंड जारी कर प्रदेश में अटकी क्रिकेट गतिविधियों के संचालन को फिर से शुरू करने में मदद करेगा।.

राज्य सरकार से भी हमें पूरी मदद मिलने की उम्मीद
शेखावत ने कहा कि बीसीसीआई के साथ ही राजस्थान सरकार से भी हमें पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव जल्द करवाना हमारी प्राथमिकता है। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐसे में आने वाले वक्त में हम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के आयोजन को लेकर भी काम करेंगे।

28 मार्च को भंग हुई थी कार्यकारिणी


खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और नियमों की अवहेलना को लेकर 22 फरवरी को कार्रवाई करते हुए RCA ऑफिस सील कर दिया था। इसके बाद आरसीए की ओर से 29 फरवरी, 4 मार्च, 12 मार्च और 19 मार्च को सहकारिता विभाग में अपना पक्ष भी रखा गया था। इस दौरान आरसीए के पदाधिकारियों ने ऑफिस सील होने की वजह से दस्तावेज नहीं जमा करने की बात कही।

इस पर जांच अधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर 28 मार्च तक RCA पदाधिकारियों को अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया था। आरसीए से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सरकार ने 28 मार्च को आरसीए के कामकाज को संभालने और नए सिरे से चुनाव के आयोजन लिए 6 सदस्य एडहॉक कमेटी का 3 महीने के लिए गठन किया था। अब सरकार ने एक बार फिर एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |