मोदी की लोकसभा में स्पीच:जैसे ही वह बोलने के लिए खड़े हुए, विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू

पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। जैसे ही वह बोलने के लिए खड़े हुए, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले सपा नेता और फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद पासी ने कहा कि मैं आज इस सदन में सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो अपने-अपने क्षेत्रों में जीतकर आए हैं। मैं अपने नेता अखिलेश यादव के प्रति भी धन्यवाद देता हूं।

पासी ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे श्रीराम की जन्मभूमि से चुनाव लड़ाया। जब अयोध्या की जनता ने मुझे जिताकर भेजा है तो इसकी दुनियाभर में चर्चा है। मैंने महामहिम राष्ट्रपति जी के भाषण को देखा और सुना। 29 पेज के अभिभाषण के कवर पर राष्ट्रपति का नाम नहीं है। इसमें अयोध्या, मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम नहीं है। मुझे बड़ा अफसोस हुआ। अभी मैं अयोध्या गया था। वहां के रास्तों में कीचड़ है। दीवारें तक गिर गई हैं।

लोकसभा में आज सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।

सभापति जी, मैं राष्ट्रपति जी के भाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को विस्तार दिया है। आदरणीय राष्ट्रपति महोदया जी ने अहम विषय उठाए हैं। उन्होंने हम सबका और देश का मार्गदर्शन किया है। इसके लिए मैं राष्ट्रपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

सभापति जी, कल और आज कई सदस्यों पर राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर विचार व्यक्त किए। मैं विशेषकर पहली बार जो हमारे बीच सांसद बनकर आए हैं, उन्होंने जो विचार रखे, संसद के सभी नियमों का पालन करके हुए किए। उनका व्यवहार ऐसा था, जैसा किसी अनुभवी सांसद का होता है। इसलिए पहली बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा बढ़ाई और अपने विचारों से इस डिबेट को मूल्यवान बनाया है।

सभापति जी, मैं राष्ट्रपति जी के भाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को विस्तार दिया है। आदरणीय राष्ट्रपति महोदया जी ने अहम विषय उठाए हैं। उन्होंने हम सबका और देश का मार्गदर्शन किया है। इसके लिए मैं राष्ट्रपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

सभापति जी, कल और आज कई सदस्यों पर राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर विचार व्यक्त किए। मैं विशेषकर पहली बार जो हमारे बीच सांसद बनकर आए हैं, उन्होंने जो विचार रखे, संसद के सभी नियमों का पालन करके हुए किए। उनका व्यवहार ऐसा था, जैसा किसी अनुभवी सांसद का होता है। इसलिए पहली बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा बढ़ाई और अपने विचारों से इस डिबेट को मूल्यवान बनाया है।

हम बड़ों का सम्मान करते हैं, कांग्रेस जातिवाद फैला रही- BJP सांसद निशिकांत दुबे

अखिलेश यादव ने श्रीराम की जन्मभूमि से चुनाव लड़ाया। वहां की जनता ने मुझे जिताया।

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- मेरे परिवार के लोग इमरजेंसी में बंद रहे। मेरा बचपन मैंने देखा ही नहीं। परिवार के लोग देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद थे। एक बार सोनिया जी ने मेरा हाथ पकड़कर कहा था कि तुम्हारे जैसे व्यक्ति को संसद में होना चाहिए। हम बड़े होने का सम्मान करते हैं।

माननीय मोदी जी हमारी पार्टी के बड़े आदमी है। अगर बिरला जी उनके पैर छूकर भी प्रणाम कर लेते तो उस कुर्सी की ताकत बरकरार रहती। आज आपके (कांग्रेस) के पास 98 सीटें है, आप (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता है। अगली बार आपकी इतनी सीटें नहीं आएंगी, आप विपक्ष के नेता भी नहीं रहेंगे।

नेहरू जी रामधारी सिंह दिनकर को सांसद बनाकर लाए थे। दिनकर जी ने अपनी किताब संस्कृति के चार अध्याय में लिखा है- भारत में न कोई आर्य है, न ही अनार्य है। कहीं की पिछड़ी जाति का व्यक्ति, कहीं पर अगड़ी जाति का माना जाता है। ये कांग्रेस के दौर में दिनकर जी ने लिखा है। आज कांग्रेस जातिवाद फैलाने का काम कर रही है।

मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर मर्यादा तोड़ी गई- अवधेश पासी

सपा के अवधेश प्रसाद बोले- अयोध्या की गलियों में कीचड़ भरा है। जिस रेलवे स्टेशन का मोदी जी ने उद्घाटन किया था, उसका एक हिस्सा ढह गया। अयोध्या में इतनी गंदगी है, लगता है कि सारी दुनिया की गंदगी अयोध्या में आ गई है।

अयोध्या में एयरपोर्ट बना है, लेकिन वहां जिनकी जमीनें छीनी गईं उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया। अयोध्या के लोगों की जमीनें कोड़ियों के दाम खरीदकर उस पर बाहर के लोगों को बसाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर मर्यादा को तोड़ा गया है।

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया।

इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। आपको किसने बनाया, ये आप जाने। कितने मौके आए जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा, मैंने आपकी प्रतिष्ठा को बचाया।

आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार चेयर का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं।

इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में चेयर के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की। अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है। 

अयोध्या में सपा उम्मीदवार की जीत की दुनियाभर में चर्चा- अवधेश पासी

सपा नेता और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद पासी ने कहा कि मैं आज इस सदन में सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो अपने-अपने क्षेत्रों में जीतकर आए हैं। मैं अपने नेता अखिलेश यादव के प्रति भी धन्यवाद देता हूं। जब अयोध्या के लोगों ने मुझे जिताकर भेजा है तो इसकी दुनियाभर में चर्चा है।

मैंने महामहिम राष्ट्रपति जी के भाषण को देखा और सुना। 29 पेज के अभिभाषण में कहीं भी राष्ट्रपति, अयोध्या, मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम नहीं है। मुझे बड़ा ही अफसोस हुआ। अभी मैं अयोध्या गया था। वहां के रास्तों में कीचड़ है।

पीएम मोदी शाम 4 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देंगे पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में शाम 4 बजे भाषण देंगे। वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।

वेणुगोपाल बोले- गांधी और गोडसे दोनों गीता पढ़ते थेलोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- गांधी और गोडसे दोनों का विश्वास गीता पर था। गांधी ने उसमें से श्रीकृष्ण के अहिंसा के सिद्धांत को चुना और गोडसे ने हिंसा को। हम गांधी के हिंदुत्व को मानने वाले लोग हैं।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते |