विधानसभा बजट सत्र आज से, नीट पर हंगामे के आसार: संसद की तर्ज पर लंच ब्रेक पर आज फैसला, बीएपी विधायक को दिलाई जाएगी शपथ

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है। बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। विपक्षी कांग्रेस नीट पेपर लीक से लेकर प्रदेश के मुद्दों पर हंगामा क​रेगा। कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रखी है। सत्ताधारी बीजेपी ने भी विपक्षी हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई है। नीट मामले के अलावा कोटा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पर मुकदमा करने के मामले को लेकर सदन में गतिरोध बनना तय है।

12 नेताओं को सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

आज पहले दिन 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बागीदौरा से उपचुनाव में जीते बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद विधानसभा सचिव राज्यपाल से मंजूरी मिलने वाले विधयेकों की जानकारी सदन में देंगे। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग बीएसी की रिपोर्ट रखेंगे। इसके बाद 12 दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। आज पहले दिन श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो जाएगी।

कल के बाद 10 को चलेगा सदन, 10 को बजट आएगा

विधानसभा में कल 4 जुलाई को प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही होगी। कल के बाद 10 जुलाई तक सदन स्थगित होगा। 5 से 9 जुलाई तक विधानसभा नहीं चलेगी, 10 को बजट पेश किया जाएगा। अभी तक विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने 10 तक का ही कामकाज तय किय है, आगे के कामकाज पर फैसले के लिए फिर बैठक होगी।
बजट पेश करने के बाद आगे का कामकाज फिर तय होगा। 4 दिन बजट पर बहस होगी। 11, 12 और 13 जुलाई को बजट पर बहस होगी। 16 जुलाई को बजट पर बहस के बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा, इसे बीएसी की बैठक में मंजूरी मिलना बाकी है।

दोपहर में लंच ब्रेक पर आज फैसले के आसार

विधानसभा में संसद की तर्ज पर लंच ब्रेक शुरू करने के टाइम टेबल पर आज फैसला होने की संभावना है। विधानससभा स्पीकर की अध्यक्षता में कल हुई सर्वदलीय बैठक में लंच ब्रेक पर सहमति बनी थी। विधानसभा में अभी सुबह 11 बजे से लगातार शाम तक कार्यवाही चलती है, हंगामे से सदन स्थगित होने के अलावा लगातार सदन चलता है। लंच ब्रेक नहीं होता। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी दलों के विधायकों ने लंच ब्रेक शुरू करने की पैरवी की थी। लंच ब्रेक का समय शून्यकाल का कामकाज पूरा होने के बाद दोपहर में 1:30 से 2:30 या इसके आसपास सूटेबल टाइम पर कियाजा सकता है, जिसे स्पीकर तय ​करेंगे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका | सीकर में फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से लाखों की लूट नकाबपोश बदमाश कैश से भरा बैग छीनकर भागे, कलेक्शन कर जा रहे थे | 30 सेकंड में 25 कार्टव्हील कर रिकॉर्ड बनाया 7 साल के नैवेध का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बचपन से जिमनास्टिक का शौक | राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे |