भाजपा ने उपचुनाव में जीत के लिए राठौड़-किरोड़ी को उतारा: मंत्रियों को भी दी अलग-अलग विधानसभा की जिम्मेदारी, जानें- कांग्रेस की क्या है तैयारी

प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं को फील्ड में उतार दिया है। कांग्रेस ने कमेटी बना कर नेताओं को फील्ड में भेजा है, वहीं भाजपा ने प्रभारी के तौर पर लगाया है। दोनों ही पार्टियों के नेता फील्ड में आम कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीतने वाले प्रत्याशी का नाम तय करेंगे। इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंग कर अपनी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

कांग्रेस ने इन कमेटियों में मौजूदा सांसदों को प्राथमिकता दी है, वहीं भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में दो दो मंत्रियों के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जैसे वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है। दोनों ही पार्टियों ने नेता संगठन से जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव के लिए कार्य योजना बनाएंगे।

प्रदेश की 5 सीटों पर भाजपा व कांग्रेस ने विधानसभा वार इन्हें दी है जिम्मेदारी

झूंझुनू विधानसभा क्षेत्र

कांग्रेस कमेटी - सांसद बृजेंद्रसिंह ओला, महासचिव रामसिंह कस्वा, जिलाध्यक्ष दिनेश सूण्डा, विधायक मनोज मेघवाल।
भाजपा प्रभारी - अविनाश गहलोत (मंत्री), सुमित गोदारा (मंत्री), श्रवण सिंह बगड़ी (महामंत्री), गोवर्धन वर्मा (विधायक)।

दौसा विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेंन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, विधायक रफीक खान।
भाजपा प्रभारी - प्रेमचंद बैरवा (डिप्टी सीएम), किरोड़ीलाल मीणा (मंत्री), अरुण चतुर्वेदी (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), प्रभु लाल सैनी (उपाध्यक्ष)।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 सांसद हरीश मीणा, महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी
भाजपा प्रभारी - राजेंद्र राठौड़ (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), हीरालाल नागर (मंत्री), जितेंद्र गोठवाल (महामंत्री), ओमप्रकाश भड़ाना (महामंत्री)।

खींवसर विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूंगरराम गेदर, सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के अभिषेक चौधरी।
भाजपा प्रभारी - कन्हैयालाल चौधरी (मंत्री), सुरेश रावत (मंत्री), बाबू सिंह राठौड़ (विधायक), नारायण पंचारिया (उपाध्यक्ष), अशोक सैनी (प्रवक्ता)

चौरासी विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस कमेटी -
 उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा।
भाजपा प्रभारी - बाबूलाल खराड़ी (मंत्री), श्रीचंद कृपलानी (विधायक), नाहर सिंह जोधा (उपाध्यक्ष), मिथलेश गौतम (प्रदेश मंत्री), महेश शर्मा।

भाजपा के लिए आसान नहीं इन सीटों पर जीत

देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं और दौसा सीट जीतना भाजपा के लिए आसान नहीं है। इन पांचों विस सीटों को भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनावों में सबसे कठिन मानी जाने वाली 19 सीटों की कैटेगरी (ए) में शामिल किया था। इन सीटों पर जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों के टिकट वितरण में जातीय संतुलन जरूरी बताया जा रहा है। ये सीट जाट, गुर्जर व आदिवासी बाहुल्य हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका | सीकर में फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से लाखों की लूट नकाबपोश बदमाश कैश से भरा बैग छीनकर भागे, कलेक्शन कर जा रहे थे | 30 सेकंड में 25 कार्टव्हील कर रिकॉर्ड बनाया 7 साल के नैवेध का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बचपन से जिमनास्टिक का शौक | राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण: सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे | भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे |