हाथरस भगदड़- बाबा के 8 ठिकानों पर दबिश: बाबा बोला- अराजक तत्वों ने मचाई भगदड़, योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 123 हो गया है। इनमें 113 महिलाएं, 7 बच्चे और 3 पुरुष हैं। हादसे के 40 घंटे बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत 8 ठिकानों पर दबिश दी है।

योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है। इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे। रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड DG भवेश कुमार सिंह आयोग के सदस्य हैं। टीम 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सुझाव भी देंगे।

बाबा बोला- अराजक तत्वों ने मचाई भगदड़
बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त कर लिया है। सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। भोले बाबा ने एपी सिंह के जरिए लिखित बयान जारी किया। जिसमें सफाई दी कि मैं जब समागम से निकल गया, इसके बाद असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई। इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा। घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम योगी बोले- यह हादसा साजिश जैसा

सीएम योगी ने बुधवार को कहा- यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए, सेवादार वहां से भाग गए। उन्होंने न तो प्रशासन को सूचना दी और न ही मदद की। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं हुईं। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे नहीं।

बाबा को छोड़कर 22 आयोजकों पर FIR

भोले बाबा को छोड़कर 22 आयोजकों पर FIR हुई है। सिर्फ एक नामजद है, बाकी अज्ञात हैं। भोले बाबा हर महीने पहले मंगलवार को सत्संग करता है, जिसमें यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब से लोग आते हैं। ऐसा ही आयोजन हाथरस में था, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा अनुयायी पहुंचे थे।

ऐसे हुआ हादसा- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सत्संग के बाद श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनकी चरण रज लेने के लिए दौड़े। भीड़ को काबू में करने के लिए पानी की बौछारें की गई। लोग भागने लगे, तभी एक-दूसरे पर गिरते गए। कुचलने से इतनी मौतें हुईं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |