दिलावर बोले- कांग्रेसी हिंदुओं के दुश्मन, हिंसक मानते हैं:डीएनए टेस्ट वाले बयान पर हंगामा; विपक्ष ने कहा-जवाब नहीं सुनेंगे, मंत्रियों ने भी लगाए नारे

 

विधानसभा की गुरुवार सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी। इससे सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन स्पीकर ने ​विधायकों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही के लिए सवाल पुकार लिया।

इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते ही विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। मदन दिलावर प्रश्नकाल में शिक्षा से जुड़े सवाल का जवाब देने के लिए जैसे ही खड़े हुए विपक्ष ने डीएनए वाले बयान का ​विरोध करते हुए दिलावर के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और हंगामे के चलते दिलावर का जवाब सुनाई ही नहीं दिया।

विधानसभा में आज कई साल बाद प्रगति प्रतिवेदनों पर बहस रखी गई है। आज रीको और डेयरी के प्रगति प्रतिवेदनों पर बहस होगी। डेयरी और रीको में कांग्रेस राज के दौरान हुई गड़बड़ियों पर बीजेपी विधायक खुलकर बोलेंगे। इस मुद्दे पर आज सदन में गतिरोध बनने के आसार है। विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए बीजेपी डेयरी और रीको की बहस का इस्तेमाल करेगी।

दिलावर बोले- कांग्रेसी हिंदुओं के दुश्मन

विधानसभा में मंत्री मदन दिलावर दो बार सवालों का जवाब देने खड़े हुए तो दोनों ही बार विपक्ष ने उनका जवाब नहीं सुना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दिलावर ने हंगामे के बीच कहा- कांग्रेस के लोग आदिवासियों के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं के दुश्मन है। ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं। ये आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते हैं, हिंदुओं के दुश्मन हैं।

दिलावर बोले- कांग्रेसी हिंदुओं के दुश्मन

विधानसभा में मंत्री मदन दिलावर दो बार सवालों का जवाब देने खड़े हुए तो दोनों ही बार विपक्ष ने उनका जवाब नहीं सुना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दिलावर ने हंगामे के बीच कहा- कांग्रेस के लोग आदिवासियों के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं के दुश्मन है। ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं। ये आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते हैं, हिंदुओं के दुश्मन हैं।

जूली ने कहा कि आपकी मंजूरी से बोल रहा हूं, इसके बावजूद मंत्री टोका-टाकी कर रहे हैं। प्रश्ननकाल में मंत्रियों के भाषण करवा रहे हैं। जब कोई बोलने देगा, तब बोलेंगे। ये मंत्री आसन का अपमान कर रहे हैं।

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हर सवाल का जवाब देंगे, यह जरूरी नहीं है। हर सवाल पर खड़े होने की जिम्मेदारी इनकी नहीं हैं। इस पर तीखी नोकझोंक हुई। इस मामले में काफी देर हंगामा चलता रहा।

विपक्ष ने वेल में की नारेबाजी

विपक्ष की नारेबाजी के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित कई मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने भी जवाबी नारेबाजी की। नाराज कांग्रेस सहित विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में अगला सवाल आने के बाद हंगामा शांत हुआ।

जूली बोले- सरकार के विधायक ही परेशान

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश के अपराधियों की आवाजाही और रात्रि गश्त से जुड़े बीजेपी विधायक के सवाल पर मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के विधायक ही परेशान हैं। हमारे पूर्व मंत्री पर तो मुकदमा करने का वक्त है, लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। हमारे पूर्व मंत्री पर छह महीने में नौ मुकदमे कर दिए। मंत्री के जवाब से साफ है उन्होंने साफ मना ही कर दिया है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। दो महीने से बारां के सीमावर्ती इलाके किशनगंज में अपराध बढ़ रहे हैं।

सरकार के विधायक ही कह रहे हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि उस इलाके में अपराधों का आंकड़ा कम है। मध्यप्रदेश के साथ पिछले कुछ महीने में ही आठ बैठकें कर चुके हैं जबकि पिछले राज में तो नाम मात्र की बैठकें होती थी।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ देर हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान पर हंगामा हुआ। इसके साथ ही नीट के मुद्दे पर भी हंगामे के आसार है।

कांग्रेस राज की गड़बड़ियों से जवाब देगी भाजपा

कांग्रेस ने 3 जुलाई को भी विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं करवाए जाने को लेकर हंगामा किया था। इस मुद्दे पर खूब नोकझोंक हुई थी। स्पीकर ने कहा था कि यह दूसरा सत्र होने की वजह से अभिभाषण की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस ने आक्रामक हमले की रणनीति बनाई

कांग्रेस ने पूरे बजट सत्र सरकार पर आक्रामक हमले करने की रणनीति बनाई है। बीजेपी ने भी काउंटर रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत आज सदन में कांग्रेस राज में डेयरी और रीको में हुई गड़बड़ियों को लेकर सदन में बीजेपी विधायक नरेटिव बदलने का प्रयास करेंगे। हालांकि इस मुद्दे से टकराव बढ़ने और गतिरोध बढ़ने के आसार बन गएहैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |