बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। शून्यकाल में कांग्रेसी विधायक हरिमोहन शर्मा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर मुकदमे का मुद्दा उठाया। शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर दमन ठीक नहीं हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष के बोलने के दौरान कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर खाद्य मंत्री ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जूली को नेता नहीं मान रहे। डोटासरा अलग से अपनी चलाना चाहते हैं। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी है।
इससे पहले डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की खबर के बाद सदन में उनके विभाग से जुड़े कामों की जिम्मेदारी दो मंत्रियों को दी गई। वहीं, सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते ही विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और हंगामे के चलते दिलावर का जवाब सुनाई ही नहीं दिया।
टा में जूली-डोटासरा पर केस का मुद्दा गूंजा
देवासी और के के विश्नोई को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
विधानसभा में मंत्री मदन दिलावर दो बार सवालों का जवाब देने खड़े हुए तो दोनों ही बार विपक्ष ने उनका जवाब नहीं सुना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दिलावर ने हंगामे के बीच कहा- कांग्रेस के लोग आदिवासियों के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं के दुश्मन है। ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं। ये आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते हैं, हिंदुओं के दुश्मन हैं।
नेता प्रतिपक्ष को बीच में टोकने पर हंगामा
प्रश्नकाल के दौरान बौंली में कृषि मंडी खोलने से जुड़े सवाल और आवंटन पर हंगामा हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री के जवाब पर पूरक सवाल किया तो कई मंत्री और बीजेपी विधायक बीच में टोका-टाकी करने लगे। इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायको ने कड़ी आपत्ति जताई।
जूली ने कहा कि आपकी मंजूरी से बोल रहा हूं, इसके बावजूद मंत्री टोका-टाकी कर रहे हैं। प्रश्ननकाल में मंत्रियों के भाषण करवा रहे हैं। जब कोई बोलने देगा, तब बोलेंगे। ये मंत्री आसन का अपमान कर रहे हैं।
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हर सवाल का जवाब देंगे, यह जरूरी नहीं है। हर सवाल पर खड़े होने की जिम्मेदारी इनकी नहीं हैं। इस पर तीखी नोकझोंक हुई। इस मामले में काफी देर हंगामा चलता रहा।
विपक्ष ने वेल में की नारेबाजी
विपक्ष की नारेबाजी के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित कई मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने भी जवाबी नारेबाजी की। नाराज कांग्रेस सहित विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में अगला सवाल आने के बाद हंगामा शांत हुआ।
जूली बोले- सरकार के विधायक ही परेशान
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश के अपराधियों की आवाजाही और रात्रि गश्त से जुड़े बीजेपी विधायक के सवाल पर मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के विधायक ही परेशान हैं। हमारे पूर्व मंत्री पर तो मुकदमा करने का वक्त है, लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। हमारे पूर्व मंत्री पर छह महीने में नौ मुकदमे कर दिए। मंत्री के जवाब से साफ है उन्होंने साफ मना ही कर दिया है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। दो महीने से बारां के सीमावर्ती इलाके किशनगंज में अपराध बढ़ रहे हैं।
सरकार के विधायक ही कह रहे हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि उस इलाके में अपराधों का आंकड़ा कम है। मध्यप्रदेश के साथ पिछले कुछ महीने में ही आठ बैठकें कर चुके हैं जबकि पिछले राज में तो नाम मात्र की बैठकें होती थी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ देर हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान पर हंगामा हुआ। इसके साथ ही नीट के मुद्दे पर भी हंगामे के आसार है।
कांग्रेस राज की गड़बड़ियों से जवाब देगी भाजपा
कांग्रेस ने 3 जुलाई को भी विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं करवाए जाने को लेकर हंगामा किया था। इस मुद्दे पर खूब नोकझोंक हुई थी। स्पीकर ने कहा था कि यह दूसरा सत्र होने की वजह से अभिभाषण की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस ने आक्रामक हमले की रणनीति बनाई
कांग्रेस ने पूरे बजट सत्र सरकार पर आक्रामक हमले करने की रणनीति बनाई है। बीजेपी ने भी काउंटर रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत आज सदन में कांग्रेस राज में डेयरी और रीको में हुई गड़बड़ियों को लेकर सदन में बीजेपी विधायक नरेटिव बदलने का प्रयास करेंगे। हालांकि इस मुद्दे से टकराव बढ़ने और गतिरोध बढ़ने के आसार बन गए हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.