जयपुर में मोबाइल कॉल कर पति के पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। दरअसल, निकाह के बाद दहेज की मांग को लेकर सुसरालवाले दुल्हन को विदा कर घर नहीं ले गए थे। दहेज मांग पूरी नहीं करने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। सोडाला थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सोडाला) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- सोडाला निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरवरी-2023 में उनकी बेटी का निकाह दिल्ली निवासी युवक से हुआ था। निकाह से पहले ससुरालवालों से दहेज की डिमांड पूछने पर मना किया था। निकाह के बाद बेटी के ससुरालवालों को सुख-सुविधा का सामान खरीदने के लिए 5 लाख रुपए कैश दिए थे। सुसरालवाले निकाह के बाद बेटी को जल्द विदा कर ले जाने की कहकर चले गए। बार-बार कॉन्टैक्ट कर पूछने पर कोई बहाना बनाकर बेटी की विदाई करवाकर नहीं ले गए।
कार की डिमांड की
सालभर समय बीतने पर दिल्ली स्थित बेटी के ससुराल जाकर बात की। ससुरालवालों ने दहेज की डिमांड में कार देने की कहा। कार नहीं दे पाने की कहकर 8-10 दिन में दुल्हन को पीहर से विदा कर सुसराल लाने के लिए कहा। दिल्ली से आने के बाद 27 अप्रैल को दामाद ने बेटी को मोबाइल कॉल कर तीन बार तलाक कहा। तीन तलाक देकर आरोपी दमाद ने कॉल काट दिया। काफी प्रयास के बाद भी ससुरालवालों से बात नहीं हुई। सोडाला थाने में दुल्हन के पिता ने दहेज डिमांड और तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.