क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका

भारत के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद जोधपुर में जश्न मनाने निकले 16 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। युवक की हत्या बिजली के तारों से करंट देकर की गई थी। वह जश्न मनाने के बहाने अपनी क्लासमेट से मिलने उसके घर चला गया था। तभी परिवार वाले जाग गए और उसे चोर समझकर मार डाला, इसके बाद शव बोरे में भरकर हाईवे किनारे फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान चेतन पुरी (16) पुत्र हीर पुरी गोस्वामी निवासी बस स्टैंड कैरू के रूप में हुई। चेतन नौवीं क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अशोक (42) पुत्र ओमाराम माली निवासी नोखड़ा बेरा केरू, ओमाराम (66) पुत्र भीखाराम माली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चेतन पुरी आरोपी अशोक के खेत में फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाई गई बैट्री झटका मशीन के तारों से उलझ कर गिरा। इसके बाद बिजली के तारों से करंट देकर उसकी हत्या कर दी गई।

गौरतलब है कि केरू निवासी चेतन गिरी (16) पुत्र हीर पुरी का 29 जून को संदिग्ध हालत में शव मिला था। वह उस दिन देर रात को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच के खत्म होने के बाद घर से निकला था।

जोधपुर डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया कि चेतन उस रात अपनी सहपाठी से मिलने उसके घर गया था, लेकिन घरवाले जाग गए। तब वह वहां से भागने लगा। घरवालों ने समझा कि चोर आया है। वे चिल्लाने लगे। तब नाबालिग खेतों से होकर भागने लगा। तभी वह खेत में बिछाए गए तारों से टच होने पर करंट की चपेट में आ गया। बाद में दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने उसे बिजली के तारों से करंट देकर मार डाला। घटना के बाद उन्होंने शव बोरे में डालकर कैरू के पास जोधपुर-जैसलमेर हाईवे किनारे पटक दिया था।

नाबालिग के पिता हीर पुरी ने बताया कि रात को करीब पौने 12 बजे वो टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत के बाद पटाखे छोड़ने घर से निकला था। इसके पहले उसने सोमवार से शुरू होने वाली स्कूल के लिए कॉपी-किताबें जमाई थीं। जब मैं रात को जागा तो वह दिखा नहीं। इस पर मैं सो गया। सुबह 4 बजे उठा, तब तक भी वह नहीं आया। सुबह गांव में ही उसके दोस्तों और ग्रामीणों से पूछा, लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी।

इस बीच सुबह सूचना मिली कि 12 मील के पास एक बच्चे का शव बोरे में मिला है। मैं वहां गया। वहां भीड़ थी। पुलिस भी खड़ी थी। मेरा बेटा गायब था। उसकी चिंता थी। जैसे ही लोगों की भीड़ हटाकर जाकर देखा तो शव मेरे बेटे का ही निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे के शरीर पर करंट से जलाने के निशान थे। पहले उसे मारा, उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंका। इस मामले के सामने आने के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध भी जताया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद शनिवार रात करीब 12 बजे जश्न मनाने घर से निकले नाबालिग का शव सुबह उसके घर से 3 किमी दूर मंदिर के पास बंद बोरे में मिला। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि ग्रामीणों को जोधपुर-जैसलमेर हाइवे पर बाबा रामदेव मंदिर के पास झाड़ियों में संदिग्ध बोरा नजर आया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |