भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है।
किरोड़ी ने गुरुवार को इस्तीफा देने का खुलासा करने के बाद कहा था कि वे शुक्रवार को दिल्ली जाएंगे। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात करके उन्हें अपने इस्तीफे का कारण स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे। किरोड़ी के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली बुलाना, उन्हें मनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा हैं।
दरअसल, किरोड़ी एक महीने पहले ही अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल शर्मा को भेज चुके हैं। लेकिन सीएम ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी स्वेच्छा से दिल्ली गए थे। लेकिन बताया जा रहा है कि उनसे दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुलाकात नहीं की। इससे नाराज होकर किरोड़ी ने जयपुर लौटकर अपने इस्तीफा देने का खुलासा कर दिया। अब उन्हें फिर दिल्ली बुलाया गया हैं।
जगद्गुरु शंकराचार्य के कार्यक्रम में किया था इस्तीफा देने का खुलासा
किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को जयपुर के मानसरोवर में जगद्गुरु शंकराचार्य के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफा देने का खुलासा किया था। किरोड़ी ने कहा था- मैंने 5 जून को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया था। उसके बाद 25 जून को मैंने मिलकर भी उनका इस्तीफा सौपा। उन्होंने इस्तीफे को पूरी तरह से ठुकरा दिया। इसके बाद मैंने उन्हें इस्तीफा मेल कर दिया है। इसकी घोषणा आज की हैं।
किरोड़ी ने कहा- जैसा कि आप लोग जानते हो की तमाम कोशिश के बाद भी मैं अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में पार्टी को जीता नहीं सका। मैंने चुनाव के दौरान घोषणा कर दी थी। उस घोषणा को मैंने पूरा किया है। दिन रात मैने जनता के लिए संघर्ष किया। न दिन देखा न रात। लेकिन जनता ने मेरी नहीं मानी। मुझे निराश किया। इसलिए मैंने अंतरात्मा की आवाज से पद छोड़ दिया।
उन्होंने कहा था कि मेरी मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है। न ही कोई संगठन से शिकायत है। न ही कोई अपेक्षा है और न ही मुझे कोई पद चाहिए। ईमानदारी से कह रहा हूं, मैं अपनी पार्टी को नहीं जीता सका। मेरी यह असफलता है, उसी असफलता के कारण मैंने इस्तीफा दिया है।
कहा था, आगे भी जनता के मुद्दों को उठाता रहूंगा
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि जब मैं सरकार था। तब मैंने आरएएस भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। वह परीक्षा स्थगित कर दी गई। हॉर्टिकल्चर की जमीन कौड़ियों के भाव में अलवर में बेच दी थी। मैंने सरकार का ध्यान आकर्षित किया। वह जमीन निरस्त हो गई। जल जीवन मिशन के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग मैने सरकार से की थी। सरकार ने सीबीआई को जांच दे दी। सरकार में था तब भी जनता के मुद्दों को मजबूती से रखने का काम किया। आगे भी यह चलता रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.