डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- बीजेपी में किरोड़ीलाल मीणा का सम्मान नहीं हुआ इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। वह बात के धनी है अब इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। पर्ची वाली सरकार के राज में राजस्थान में कोई काम नहीं हो रहा। इसे लेकर जनता में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश है।

पीसीसी चीफ आज जयपुर से सीकर आए थे। उनकी पत्नी सुनीता देवी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने शिवसिंहपुरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए। समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा और किरोड़ी को बीजेपी में सम्मान नहीं मिलने की बात कही।

राजस्थान में सरकार के खिलाफ आक्रोश

डोटासरा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा- पिछले 6-7 महीनों में प्रदेश सरकार ने कोई काम नहीं किया है। 5 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। भाजपा का कोई नेता इस्तीफा दे रहा है तो कोई बोल रहा है कि ब्यूरोक्रेसी हावी है। आज की तारीख में राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, सारा का सारा काम झगड़े का है।

राजस्थान में आज कोई काम हो नहीं रहा, इसे लेकर जनता में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ने देश के मुद्दों को रखा है। वही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने टीकाराम जूली के नेतृत्व में सरकार को घेरने का काम किया है।

किरोड़ी अब इस्तीफा वापस नहीं लेंगे

किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की बात पर बोले- बीजेपी में किरोड़ीलाल मीणा का सम्मान नहीं हुआ। उससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया। जो कद उनका है, वह इस सरकार में मिल नहीं पाया। राजस्थान में पर्चियों से सरकार बन गई। मेरा मानना है कि वह बात के धनी है अब इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।

शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर कहा- शिक्षा मंत्री का काम होता है कि वह प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन दें,सुसंस्कारित शिक्षा दे लेकिन वह आदिवासी समाज पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा लेकर अन्य किसी को विभाग को सौंपना चाहिए।

पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट

पीसीसी चीफ की पत्नी सुनीता देवी ने सरकारी टीचर पद से स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया है। वे शिवसिंहपुरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्टेड थी। स्कूल में आज उनका रिटायरमेंट समारोह रखा गया, जिसमें डोटासरा पहुंचे थे। समारोह में सुनीता देवी ने कहा कि मेरे पिता भी टीचर थे और ससुर भी टीचर थे। डोटासरा ने भी स्कूल स्टाफ का आभार जताया।

सुनीता देवी ने जुलाई 1989 में टीचर के रूप में सर्विस ज्वॉइन की थी। 2029 में उनका रिटायरमेंट होना था लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने सेवानिवृत्ति ली।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में इलेक्ट्रिकल्स-हाईवेयर शॉप में चोरी शटर तोड़कर घुसे बदमाश, प्लास्टिक कट्टों में भर ले गए सामान | जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश काम के बहाने ले गया पड़ोसी, विरोध पर मारने की दी धमकी | नकली सिलाई मशीन को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तार कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुबहू नकल कर धोखाधड़ी, मामला दर्ज | अहमदाबाद में हिंदू संगठनों ने राहुल के पुतले जलाए राहुल बोले- मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, हार के डर से वाराणसी गए, वहां भी मुश्किल से जीते | मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा | भजनलाल सरकार ने शुरू की नियुक्तियां, लाठर मुख्य सूचना आयुक्त:दो पूर्व आईएएस, एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर को सूचना आयुक्त बनाया | पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा:जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी | डोटासरा बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान कहा- उनका कद बढ़ा, इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. पीसीसी चीफ की पत्नी ने लिया रिटायरमेंट | जयपुर में घर में आग लगने से युवक की मौत मां के मरने के बाद से डिप्रेशन में था, भाई को बोला था- डिग्गी कल्याणजी जा रहा हूं | क्लासमेट से मिलने गया युवक,परिवार जागा, चोर समझकर मार डाला करंट देकर मारा, शव बोरे में डालकर हाईवे किनारे फेंका |