दुकान पर ट्रेडमार्क की हुबहू नकल कर कंपनी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर दुकानदार को गिरफ्तार कर दो नकली मशीन को जब्त किया।
सीओ साउथ ओमप्रकाश की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया- गुरू नानक कॉलोनी के सामने सुखाड़िया नगर में रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन दास गुजराती ने एक प्रार्थना-पत्र पेश किया था। जिसमें बताया था कि उनकी एक फर्म मदार गेट के अंदर नला बाजार में अर्जुन सिलाई मशीन कंपनी है। कंपनी का अकेला मालिक है। केसरगंज पुलिस चौकी के सामने श्रीजी एन्टरप्राइजेज इलेक्ट्रोनिक्स एंड फर्नीचर पर उनके ब्रांड अर्जुन की डुप्लीकेट मशीनें बेची जा रही है।
दुकान पर पुलिस ने मारा छापा
मामला सामने आने के बाद एएसआई विजय कुमार मीणा, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार श्रीजी इन्टरप्राईजेज केसरगंज अजमेर पहुंचे। वहां पर गणेशनगर, मेयो के पीछे रहने वाले आशीष गोयल पुत्र चन्द्रप्रकाश गोयल मिला। उसने खुद को प्रोपराइटर मैनेजर होना बताया। दुकान के अंदर और बाहर कूलर, पंखे, एलईडी व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान रखा था।
गेट के पास सामान के साथ में एक सिलाई मशीन अर्जुन डिलक्स मॉडल बेचने के लिए रखी थी। इसके अलावा एक दूसरी सिलाई मशीन भी मिली। दोनों के बिल वगैरह मांगे तो नहीं होना बताया। दोनों मशीनों को बालकिशन से खरीदना और अजय जैन की ओर से दुकान पर सप्लाई दिया जाना बताया। दोनों मशीनों को जब्त कर आरोपी दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.