जिम्बाब्वे से हारी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया: डेब्यू कर रहे तीनों खिलाड़ी 10 रन भी नहीं बना सके; करारी हार के 5 कारण

116 रन का टारगेट...और रन चेज में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया 102 पर ऑलआउट, वो भी जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन भारत-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को यही हुआ। पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया 13 रन से हार गई, हालांकि इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन टीम का कोई सदस्य नहीं था।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। यह जिम्बाब्वे की भारत पर तीसरी जीत है। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस मैच ने 8 साल पहले खेले गए उस मुकाबले की याद दिला दी, जिसमें भारत 2 रन से हार गया था। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना सके थे।

कप्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जब वे खेलने उतरे, तब टीम 40 रन पर दो विकेट गंवा चुकी है। ऐसे में रजा ने मधवरे के साथ तीसरे विकेट के लिए 11 और डायन मायर्स के साथ चौके विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की। सिकंदर ने 19 बॉल पर एक छक्के और एक चौके के सहारे 17 रन बनाए। फिर गेंदबाजी में कप्तान शुभमन गिल को आउट करके मैच पलटा। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुके गए।

2. जीत के हीरो

क्लाइव मदांदे: विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 बॉल पर 4 चौकों से सजी नाबाद 29 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने तेंदाई चतारा के साथ आखिरी विकेट के लिए 27 बॉल पर 25 रन जोड़े। इन रनों की बदौलत टीम 115 के स्कोर तक पहुंच सकी। एक समय टीम ने 90 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे।

तेंदाई चतारा: पहले तो मदांदे का साथ निभाया और टीम को 100 पार करने में मदद की। फिर 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 3 विकेट झटके और भारतीय टीम को 102 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का विकेट मैच का टार्निंग पॉइंट रहा। वे 31 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम को 58 बॉल पर 69 रन बनाने थे और 4 विकेट हाथ में थे। गिल के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाज हावी हो गए।

4. हार के 5 कारण

  • 10वें विकेट की पार्टनरशिप को हल्के में लिया भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। यह फैसला सही साबित हो रहा था और टीम ने 16 ओवर में जिम्बाब्वे को 90 रन पर ही 9 झटके दे दिए। यहां से भारतीय गेंदबाजों आखिरी विकेट नहीं ले सके। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने 29 रन बनाए, उन्होंने तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की साझेदारी की और स्कोर 115 तक पहुंचाया। भारत की 13 रन की में यह सबसे बड़ा अंतर बन गया।
  • डेब्यू मैच खेल रहे तीनों प्लेयर्स ने निराश किया भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के देखते हुए 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंप दी। ओपनर अभिषेक शर्मा 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। नंबर-4 पर उतरे रियान पराग 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 14 बॉल पर 6 ही रन बना सके।
  • शुभमन को नहीं मिला साथ, 50 के अंदर 6 विकेट गंवाए भारत के तीनों डेब्यूटांट बैटर्स मिलकर भी 10 रन नहीं बना सके। जिसके चलते भारत पर दबाव बना और टीम ने 43 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल एक एंड पर खड़े रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 11वें ओवर में वह भी सिकंदर रजा का शिकार हो गए, उन्होंने 31 रन बनाए।
  • अकेले पड़े गए सुंदर 47 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद भारत को वॉशिंगटन सुंदर ने संभाला। लेकिन उनके सामने रवि बिश्नोई 9 और आवेश खान 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 84 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। 86 रन के स्कोर पर टीम ने मुकेश कुमार के रूप में 9वां विकेट भी गंवा दिया। सुंदर ने यहां से भी कोशिश की, लेकिन टीम को 102 रन तक ही पहुंचा सके। वह 34 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
  • रजा-चतारा की बेहतरीन बॉलिंग जिम्बाब्वे से 2 ही गेंदबाजों ने 6 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किए। इनमें भी सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। टीम के 4 गेंदबाजों की इकोनॉमी 5 से कम रही। तेंदाई चतारा ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ब्रायन बेनेट, वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजरबानी को 1-1 सफलता मिली।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |