खाटूश्यामजी (सीकर) के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार जयपुर-अजमेर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिता और डेढ़ साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें मरने वाले युवक की पत्नी, बड़ी बेटी और मां भी शामिल हैं। हादसा रविवार सुबह 9 बजे अजमेर के किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में NH-48 (जयपुर-अजमेर हाईवे) पर हुआ। सभी को घायलों को किशनगढ़ जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
बांदरसिंदरी एसएचओ पारूल यादव ने बताया- शवों को किशनगढ़ जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। अजमेर के माकड़वाली यूआईटी इलाके में रहने वाले परिवार के 8 सदस्य ड्राइवर को लेकर इको कार से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे।
एक ही परिवार के है सारे लोग
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार माकड़वाली यूआईटी कॉलोनी (किशनगढ़) निवासी रवि सिन्धी (35) पुत्र किशनसिंह और उसकी डेढ़ साली की बेटी प्राक्षी की मौत हो गई। रवि की पत्नी पूनम (34), बड़ी बेटी साक्षी (9), रवि की मां पुष्पा (58), पहाडगंज अजमेर निवासी मुकेश (38) पुत्र किशनसिंह, मुकेश की पत्नी भूमिका (37), मुकेश की बेटी रवीना (14) और कार ड्राइवर श्रीनगर के बीर इलाके का रहने वाला जितेन्द्र (32) पुत्र गोपालसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार में फंस गए थे घायल
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने फंसे हुए लोगों को कार से निकाला। सूचना पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी 9 लोगों को एंबुलेंस से किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रवि और प्राक्षी को मृत घोषित कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.