'मैं पहली बार सूरज रेवन्ना से लोकसभा चुनाव के वक्त मिला था। उसकी पार्टी JD(S) का कार्यक्रम था। उसने मेरा काम देखा और तारीफ करने लगा। मेरा फोन नंबर लिया और अपना विजिटिंग कार्ड दिया। 14 जून की शाम उसने लव इमोजी के साथ मुझे मैसेज भेजा। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई। 16 जून को उसने मुझे गन्निकाडा में फार्महाउस पर बुलाया।'
'शाम करीब 6.15 बजे मैं फार्म हाउस पहुंचा। सूरज रेवन्ना ने पहले मेरे काम और परिवार के बारे में पूछा। फिर पैर दबाने के लिए कहा। मैं उसके पैर दबाने लगा। तभी उसने मेरे साथ गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। मैंने उसे रोका तो जान से मारने की धमकी दी। मैंने उस दिन सूरज का बिल्कुल बदला रूप देखा। वो बहुत एग्रेसिव था। उसने मेरे साथ अननेचुरल सेक्स किया।’
27 साल के इस विक्टिम ने JD(S) के MLC सूरज रेवन्ना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सूरज अभी CID की कस्टडी में है। उसके खिलाफ कुल दो लोगों ने केस दर्ज कराए हैं। सूरज का भाई प्रज्वल पहले से रेप केस के आरोप में जेल में है।
प्रज्वल और फिर सूरज की गिरफ्तारी के बाद दैनिक भास्कर रेवन्ना परिवार के गढ़ हासन पहुंचा। यहां हमने सूरज रेवन्ना पर आरोप लगाने वाले शख्स से बात करने की कोशिश की। वो फिलहाल CID की सिक्योरिटी में हैं।
पुलिस ने उन्हें मीडिया से बात करने से मना किया है, इसलिए विक्टिम ने हमें एक वीडियो भेजा। यही वीडियो उन्होंने पुलिस को भेजकर सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
विक्टिम बताते हैं, ‘सूरज के बुलाने पर मैं उसके फार्म हाउस चला गया। सूरज के घर और फार्म हाउस में जाने की परमिशन किसी को नहीं है। उसकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसवाले भी बिना उनकी इजाजत के अंदर नही आ सकते।’
‘सूरज रेवन्ना के दो चेहरे हैं। एक दुनिया को दिखाने वाला और दूसरा निजी जिंदगी में घिनौना चेहरा। उसने मुझे बताया था कि वो अमावस्या के दिन चूड़ियां और साड़ी पहनता है। सूरज ने जो मेरे साथ किया, उससे मैं पूरी तरह टूट गया। इसीलिए मैंने सूरज के खिलाफ 22 जून को DG और IG ऑफिस में केस दर्ज करवाया।’
जगह: विक्टिम का घर
विक्टिम CID की निगरानी में, घर में बूढ़े माता-पिता
विक्टिम का घर हासन से करीब 40 किलोमीटर दूर एक गांव में है। खपरैल वाले घर में अभी उनके माता-पिता रहते हैं। हम उनके घर पहुंचे। यहां हमें विक्टिम के बुजुर्ग पिता मिले। वे कैमरे पर आने को तैयार नहीं हैं क्योंकि इससे खतरा हो सकता है।
विक्टिम के पिता बताते हैं, ‘सूरज की गिरफ्तारी के बाद हमारे घर के बाहर पुलिस ने पहरा लगा दिया। फिर एक दिन CID वाले आए और मेरे बेटे को ले गए। तभी से वो उनकी निगरानी में है। दिन में दो-तीन बार उससे फोन पर बात हो जाती है।’
हमारे कहने पर विक्टिम के पिता ने उन्हें फोन किया और हमारी बात कराई। विक्टिम ने बताया, 'मैं तो CID की सिक्योरिटी में हूं, लेकिन माता-पिता की चिंता रहती है। पुलिस ने मुझे मीडिया से बात करने से मना किया है। मुझे जो कहना था, मैंने वीडियो में बता दिया है।’
CID की निगरानी में कोई परेशानी तो नहीं है? विक्टिम ने जवाब दिया, ‘नहीं, कोई दिक्कत नहीं है। ये लोग मेरा ठीक से ख्याल रख रहे हैं।’
जगह: सूरज रेवन्ना का घर, हासन घर के बाहर बैरिकेडिंग, बाहर पुलिस तैनात
विक्टिम के घर से हम सूरज रेवन्ना के घर पहुंचे। सूरज का भाई प्रज्वल हासन सीट से सांसद था, इसलिए लोग इस घर को सांसद आवास बुलाते हैं। घर की बाएं ओर की दीवार SP ऑफिस से सटी है। प्रज्वल पर रेप का आरोप लगाने वाली महिलाओं ने दावा किया था कि इसी घर में कई बार उनसे रेप किया गया। सूरज का भी यहां आना-जाना था। घर के बाहर बैरिकेड लगे हैं और किसी भी बाहरी का अंदर जाना मना है।
यहीं हमें हासन के जर्नलिस्ट मलनाड महबूब मिले। उन्होंने ही सबसे पहले इस केस को कवर किया था। वे बताते हैं, ‘यहां कभी बहुत भीड़ रहती थी। लोग प्रज्वल और सूरज रेवन्ना के पिता और विधायक एचडी रेवन्ना से मिलने आते थे। प्रज्वल और सूरज की गिरफ्तारी के बाद यहां सन्नाटा रहता है।’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.