जयपुर में एक दामाद ने अपने ससुराल में चोरी की। अलमारी से गहने-कैश चुरा लिए। सुसराल में चोरी कर मोबाइल स्विच ऑफ कर दामाद फरार हो गया। गलतागेट थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी दामाद को शनिवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया की ऑनलाइन लूडो में हुए नुकसान की भरपाई के लिए युवक ने अपने ससुराल में चोरी की।
DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- चोरी के मामले में आरोपी आशीष माथुर (31) निवासी श्रीशिव नगर जयसिंहपुरा खोर हाल गोविन्द नगर ईस्ट ब्रह्मपुरी को अरेस्ट किया गया है। बासबदनपुरा गलतागेट निवासी रुकमणी देवी ने 2 जुलाई को गलातगेट थाने में FIR दर्ज करवाई थी।
एफआईआर में बताया- उनकी बड़ी बेटी रितु का पति आशीष पिछले 4-5 दिनों से ससुराल में आकर रुका हुआ था। दामाद आशीष घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 11 हजार रुपए चोरी कर ले गए। ससुराल से भागे दामाद आशीष ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया है।
आरोपी दामाद के ठिकानों पर दबिश दी गई
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी दामाद की तलाश की। पुलिस ने उसके छिपने के ठिकानों पर दबिश देकर शनिवार रात अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गहने में सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी दामाद आशीष ने पुलिस को बताया- उसको ऑनलाइन लूडो खेलने की लत है। ऑनलाइन लूडो में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसने ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.