बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत वन्नड़ा डोकर के गांव डोकर के खराडीपाड़ा में अनास नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई।
तीनों के पिता अहमदाबाद में मजदूरी करने गए थे। रोजमर्रा की तरह कुछ बालिकाएं बकरियां चराने घर से कुछ ही दूरी पर अनास नदी के किनारे गई थी। दोपहर नदी किनारे पर तीनों एक साथ पानी में हाथ-पैर धोने लगी। इस दौरान तीनों एक साथ फिसलकर नदी की गहराई में चली गई और डूब गई। थोड़ी दूरी पर एक और छोटी लड़की भी बकरियां चरा रही रहा थी, जिसने दौड़कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला। परिजन बाइक पर लेकर 11 वर्षीय इटली पुत्री गणपत, 10 वर्षीय शर्मिला उर्फ हूकी पुत्री दिनेश तथा 10 वर्षीय टीना पुत्री दिनेश को आनंदपुरी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पूरा अस्पताल परिजनों की चीख-पुकार से गूंज उठा। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शवों का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए। तीनों के पिता अहमदाबाद में हैं, जिन्हें सूचना दी गई है। लौटने पर सोमवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
एक बच्ची को आज ही लेना था स्कूल में प्रवेश
घटना की जानकारी मिलने पर हर कोई आहत है। तीनों बेटियां राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में पढ़ती थीं। तीनों पढ़ाई में काफी होशियार थी। रविवार की छुट्टी होने के कारण तीनों स्कूल नहीं गईं थीं। वहीं इटली पुत्री गणपत पांचवी में अच्छे अंक से पास होने के बाद कक्षा छठी में गई थी। इटली की विद्यालय से टीसी निकाल कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकर में सोमवार को प्रवेश लेना था। उसके लिए नया बस्ता और ड्रेस भी खरीदनी थी। इसके लेकर वह काफी उत्साहित थी। पर, नये स्कूल की दहलीज पर पहुंचती इससे पहले ही दुनिया को अलविदा कर गई। इटली सहित पांच बहने और एक भाई है। तो वहीं शर्मिला उर्फ हूकी एक बहन और तीन भाई हैं। टीना के पांच बहनें व दो भाई हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.