राजस्थान के पेंशनर्स को भी अब सरकारी कर्मचारियों की तरह तीन महीने का एडवांस पैसा लेने की सुविधा मिलेगी। पेंशनर्स अब तीन महीने की पेंशन एडवांस ले सकेंगे। रिटायर्ड कर्मचारी की जगह फैमिली पेंशन लेने वालों को भी तीन महीने की पेंशन एडवांस मिल सकेगी। पिछले दिनों सरकार ने यह फैसला किया था। सरकार के फैसले के बाद वित्त विभाग ने सर्कूलर जारी कर दिया है।
प्रदेश में 8 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, 4.75 लाख पेंशनर्स हैं। इनमें 3.22 लाख रिटायर्ड कर्मचारी खुद पेंशनर हैं, जबकि 1.53 लाख फैमिली पेंशनर्स हैं। अब तक सरकारी कर्मचारियों को ही तीन महीने की सैलेरी तक का पैसा एडवांस मिलता था, पेंशनर्स को यह सुविधा नहीं थी।
एडवांस का पैसा लोन के तौर पर मिलेगा, किश्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी
पेंशनर्स को तीन महीने क पेंशन का एडवांस का पैसा लोन के तौर पर मिलेगा। इसे अलग अलग किश्तों में चुकाना होगा, इसके लिए पेंशनर्स को विकल्प चुनना होगा। जिस महीने एडवांस लेंगे उसके अगले महीने की पेंशन में किश्त का पैसा कटना शुरू हो जाएगा।
एसएसओ आईडी से घर बैठे अप्लाई कर सकेंगे
पेंशनर्स को तीन महीने की पेंशन के बराबर पैसा एडवांस लेने के लिए एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन करना होगा। घर बैठे इसके जरिए आवेदन कर सकेंगे। जो पेंशनर्स इंटरनेट फेंडली नहीं हैं, वे ई मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते है। पेंशनर्स को एसएसओ आईडी से सरकार के आईएफएमएस 3.0 सिस्टम में लॉग इन करना होगा। पेंशनर्स कारे सर्विस प्रोवाइडर को अंडरटेकिंग देनी होगी, आरएफएसडीएल के पोर्टल पर आवेदन कर अंडरटेकिंग दे सकते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.