बयाना कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों मानसून की बरसात का दौर लगातार बना हुआ है। मंगलवार सुबह भी बयाना कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया।
निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गली- मोहल्लों में लोगों के घरों के आगे पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद धूप निकलने से मौसम में उमस बढ़ गई। इससे लोगों को परेशानी हुई।
व्यापार महासंघ के महामंत्री मुकुट भारद्वाज ने बताया कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम बरसों पुराना है। जिसकी वजह से नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है। नगर पालिका प्रशासन को शहर के बढ़ते हुए विस्तार और आबादी को देखते हुए नए सिरे से ड्रेनेज सिस्टम लागू करना चाहिए। पानी निकासी के लिए बने प्रमुख नालों की सही तरीके से सफाई होनी चाहिए।
लोगों ने बताया कि बाजार में कई स्थानों पर दुकानदारों ने पानी निकासी के लिए बनी नालियों पर कब्जा कर रखा है। जिसकी वजह से नालियों की प्रॉपर सफाई नहीं हो पाती है। इससे भी बारिश में दिक्कत आती है। किसान राधेश्याम जादौन ने बताया कि बारिश से पूर्व में बोई गई फसलों को अंकुरण में फायदा पहुंचेगा। वहीं वंचित भूमि पर भी बुवाई के काम में तेजी आएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.