सरकारी विद्यालयों में पहली बार ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जाएंगे। शिविर का आयोजन एक से 7 जुलाई तक होगा। हर दिन अलग-अलग गतिविधि होगी।
इस दौरान विद्यार्थियों को पानी की बचत, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, पर्यावरण, माता-पिता का आदर करना, सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे अनेक मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा। इससे पहले सरकारी स्कूल में एनएसएस व समाज सेवा जैसे शिविर ही लगाए लगाए जाते रहे हैं।
इस बार पहली बार ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के स्टाफ ऑफिसर अरुण कुमार शर्मा ने सभी संभाग संयुक्त निदेशकों को शिविर आयोजित करने के आदेश दिए हैं।
सातों दिन अलग अलग गतिविधि होगी
सप्ताह भर चलने वाले इस ग्रीमष्कालीन शिविर में हर दिन अलग अलग गतिविधि होगी। एक जुलाई को स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएं विषय पर गतिविधियां होंगी। इसमें विद्यार्थी को सुबह जल्दी उठना, प्रतिदिन व्यायाम करना, माता-पिता एवं बड़ों का आशीर्वाद लेने जैसे नैतिक कार्य करने होंगे। दो जुलाई को ई-कचरा कम करने, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण एवं उसकी उपयोगिता को समझाना।
ये होंगे आयोजन
तीन जुलाई को ऊर्जा बचाने एवं इसका संरक्षण करने की जानकारी दी जाएगी। चार जुलाई वर्षा जल संचय की विभिन्न विधियों के बारे में, पांच जुलाई खाद्य सुरक्षा और पोषण संबंधी जानकारी, छह जुलाई को कूड़ा कचरा कम करना एवं अनावश्यक वस्तुओं का उचित निस्तारण करने और सात जुलाई को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाएगी। इस बीच अगर छुट्टी रहती तो उस दिन की गतिविधि अगले दिन की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.