राजस्थान के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश हो चुकी है लेकिन बीकानेर अब तक इस राहत से अछूता है। तापमान है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी बीकानेर में 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम पारा 43.4 डिग्री सेल्सियस रह चुका है। आज इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है।
पिछले एक सप्ताह से बीकानेर में तापमान लगातार चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है। नौतपा के चलते 25 मई से 2 जून तक पारा 45 के पार रहा और अब 42 से पार है। जून के पहले सप्ताह में आंशिक राहत मिलने के अलावा सूर्य आग उगल रहा है। न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी पारा तीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। तापमान में ये गिरावट नहीं होने से लोग एसी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ गई और बिजली कंपनी हर रोज कटौती कर रही है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बीकानेर में बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहीं राज्य के जयपुर, टोंक, अजमेर, झालावाड़, बारां, बूंदी सहित अनेक क्षेत्रों में बारिश हो रही है। यहां तक कि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में भी पिछले दिनों प्री मानसून की बारिश हो गई। बीकानेर में अब तक मानसून की आहट सुनाई नहीं दे रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.