मुंगेर में बच्चों की लड़ाई में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामला वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहली पंचायत का है, जहां गली से साइकिल हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई।
मृतका की पहचान शेरपुर मोहल्ला निवासी बंटी सिंह की पत्नी पिंकी देवी (34) के रूप में हुई। इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात बंटी कुमार के बेटे गौरव कुमार (15) और संजीत यादव के बेटे टिंकू कुमार के बीच साइकिल को लेकर लड़ाई हुई। जिसके बाद टिंकू ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। सभी ने गौरव के घर में घुसकर लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान गौरव की मां की मौत हो गई। सदर अस्पताल में बच्चे मां के शव से लिपट कर रोते दिखे।
दूसरी ओर दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जिसे देख जख्मी के स्वजनों ने अस्पताल परिसर में ही उनलोगों की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही वासुदेवपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
साइकिल को लेकर हुई थी लड़ाई
घटना को लेकर मृतका के पति बंटी कुमार ने बताया कि मेरा बेटा गौरव कुमार पानी लाने जा रहा था। रास्ते में संजीत के बेटे की साइकिल थी। उसे हटाने को कहा तो गाली-गलौज करने लगा। इतने में हमलोग वहां पहुंचे और बच्चे को डांटा। इस बीच उसने फोन कर अपने घर से लोगों को बुला लिया।
जिसके बाद लूखो यादव, संजीत यादव, गोलू यादव, फंटूश यादव सहित दर्जनों लोग हमारे घर में घुस गए और लाठी और लोहे के रॉड से उसके परिजनों से मारपीट की। इस दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई। वहीं बंटी कुमार, उसके भाई बच्चन देव सिंह, भाई की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
दो लोगों से हो रही पूछताछ-पुलिस
वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को आज रविवार को पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.