UPSC प्री एग्जाम में यूपी का कुशीनगर लड़कियों के दुपट्टे और जूड़ा खुलवाकर हुई चेकिंग, सवाल- पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान कौन से हैं?

UPSC प्री-2024 का पहली शिफ्ट का एग्जाम 11.30 बजे कंप्लीट हो गया। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी प्रश्न पत्र पर चर्चा करते दिखाई दिए। एग्जाम में यूपी के कुशीनगर से संबंधित सवाल पूछा गया। सवाल था- कौन का एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड परियोजना में है? ऑप्शन दिया गया- डोनी पोलो, UP का कुशीनगर और विजयवाड़ा एयरपोर्ट थे।

अभर्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री दी गई। मेल कैंडिडेट की बेल्ट-जूते और टोपी को सेंटर के बाहर उतरवा दिया गया। वहीं महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टा और जूड़ा को खुलवाकर चेकिंग हुई।

परीक्षा में प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और डिजिटल इंडिया भूमि आलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम से संबंधित सवाल पूछे गए। पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान कौन से हैं? इस सवाल के ऑप्शन में राफेल, MIG-29, तेजस MK-1 दिया गया।

परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी निशांत प्रवीण ने बताया- पिछली बार से अच्छा एग्जाम आया। कुछ सवाल बेसिक अंडरस्टैंडिंग के थे। एक सवाल बहुत यूनिक था, जो लायन ब्रीडिंग से संबंधित था। उनका ब्रीडिंग सीजन क्या होता है। इसके लिए तो एनलासिस करना होगा। पहली बार UPSC एग्जाम में बैठा हूं। कई सवाल डिफकल्ट रहे।

बेसिक नॉलेज से जुड़े सवाल ज्यादा आए

लखनऊ के संजीव वर्मा ने बताया- इस बार UPSC ने जो पेपर बनाया। उसमें बेसिक नॉलेज से जुड़े सवाल ज्यादा थे। फैक्ट के साथ अगर आपने किताब पढ़ी हैं, तो पेपर आसान लगेगा। करंट अफेयर्स ज्यादा नहीं था। पुराने पैटर्न के आधार पर सवाल दिए गए। ऑप्शन वैसे ही थे। इंदिरा नगर की रहने वाली आरती ने बताया- सवाल अच्छे थे। ज्यादा उलझाऊ सवाल तो नहीं थे।

अभ्यर्थी दिपांशु ने बताया- बैंकिंग और इकोनॉमिक्स पर फोकस रहा है। रिजल्ट बेस्ड क्वेश्चन थे। जियोग्रापी के प्रश्न मैचिंग के आए हैं। यह नया कांसेप्ट था। कथन वाले प्रश्नों पर फोकस था।

यूपी में 474 एग्जाम सेंटर बनाए गए, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से

यूपी में 474 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2.17 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। कैंडिडेट्स को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी लेकर सेंटर पर पहुंचे।

परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले में आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फोर्स तैनात किए गए हैं।परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले में आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व फोर्स तैनात किए गए हैं।

UPSC की परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 44063 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ में 86 परीक्षा केंद्र हैं जहां पर 40030 अभ्यर्थी हैं। अलीगढ़ में 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी जहां पर 11926 अभ्यर्थी हैं। वाराणसी में 50 सेंटरों पर 24000 अभ्यर्थी, नोएडा में 43 केंद्र हैं जहां पर 20544 अभ्यर्थी, आगरा में 40 परीक्षा केंद्रों पर 18048 अभ्यर्थी, बरेली में 41 परीक्षा केंद्रों पर 18046 अभ्यर्थी, गाजियाबाद में 50 केंद्रों पर 23040 अभ्यर्थी व गोरखपुर में 38 परीक्षा केंद्र हैं जहां पर 18,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

पहले प्रश्न पत्र में इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स आदि से जुड़े कुल 100 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरे प्रश्न पत्र सी-सैट में 10वीं के स्तर की गणित, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन के कुल 80 प्रश्न पूछे जाऐंगे। एक्सपर्ट की ओर से परीक्षार्थियों को सुझाव दिए गए हैं कि OMR शीट पर प्रश्न पत्र की सीरीज व अन्य सभी सूचनाएं बहुत ही ध्यान से भरें। दोनों प्रश्न पत्रों में निगेटिव मार्किंग है।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को हर हाल में आधा घंटे पहले पहुंच जाना है। एग्जाम हाल में किसी भी तरह का गैजेट्स प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई भी परीक्षार्थी एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल आदि लेकर जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एग्जाम हॉल में अभ्यर्थी को बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल ही लेकर जाना होगा।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |