गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने अवैध शराब लदा एक वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसपी को मिली गुप्त सूचना पर तिसरी पुलिस ने की है। इसकी जानकारी शनिवार को एसडीपीओ नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से एक कार में अंग्रेजी शराब को लोड कर तिसरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है।
थम्बाचक चेकनाका के पास किया जब्त
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक, एएसआई संजय टुडू, कुलेश्वर राम आदि दलबल के साथ खिजुरी नदी के पास पहुंचे तो देखा कि तेजी से वाहन आ रही है। इस दौरान वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक वाहन का रफ़्तार तेज कर भाग निकला। इसके बाद रात्रि गश्ती दल को सूचना दी गई। इस दौरान थम्बाचक चेकनाका के पास गश्ती दल के द्वारा जांच किया जा रहा था।
गाड़ी छोड़ भागे तस्कर
मौके पर जांच को देख तस्कर वाहन को मौके पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में उक्त वाहन से 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बताया कि वाहन के नंबर से उसके मालिक और धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.