दिल्ली जल संकट- भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन:जल बोर्ड ऑफिस पर कार्यकर्ताओं ने मटके फेंककर तोड़फोड़ की, BJP बोली- किल्लत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार

जल संकट को लेकर भाजपा दिल्ली के 14 जगहों पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के छतरपुर के जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ की है। उन्होंने मटके ऑफिस के कांच पर फेंककर फोड़ दिए। फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- दिल्ली में जल संकट कोई नेचुरल प्रॉबलम नहीं है। यह AAP द्वारा बनाई गई किल्लत है। दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है। हरियाणा भी ज्यादा पानी रिलीज कर रहा है। 10 साल में AAP ने दिल्ली जल बोर्ड को 600 करोड़ के प्रॉफिट से 73 हजार करोड़ के लॉस में ला दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल है। दिल्ली में पानी स्टोर करने की जगह है। हरियाणा भी अपनी क्षमता से ज्यादा पानी दे रहा है। पानी की चोरी और बर्बादी इस किल्लत का मूल कारण है।

उधर, जल संकट को लेकर AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को चिट्‌ठी लिखकर पाइपलाइनों के लिए सिक्योरिटी की मांग की है। आतिशी ने लिखा- मैं अगले 15 दिन तक पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की अपील कर रही हूं, ताकि शरारती तत्वों को इनसे छेड़छाड़ करने से रोका जा सके।

आतिशी बोलीं- पाइपलाइन तोड़ी जा रही है

भाजपा के प्रदर्शन और पानी की किल्लत को लेकर आतिशी ने कहा- अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है। पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

कल साउथ दिल्ली की सप्लाई लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम को पता चला तो रिपेयरिंग के लिए टीम भेजी गई। वहां टीम को पता चला कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काटकर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइपलाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।

सौरभ भारद्वाज बोले- पाइपलाइनों को तोड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- कुछ दिनों पहले कुछ वीडियो को खास तरह के लोगों ने वायरल किया। इसमें कहा जा रहा था कि दिल्ली में पानी की लीकेज हो रही है। मुझे नहीं लगता कि वह लीकेज नेचुरल है, मुझे लगता है कि कुछ लोग जानबुझकर लीकेज कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा- कल दक्षिण दिल्ली में पाइप को बांधने वाले नट-बोल्ट कटे हुए मिले, वह किसने काटे? उसकी वजह से आज पूरे दक्षिण दिल्ली में पानी नहीं आया। मैं जनता से निवेदन करूंगा कि वे इसपर निगरानी रखें, क्योंकि कुछ लोग इन पाइपलाइनों को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

सचेदवा बोले- AAP नेता बताएं, अवैध कनेक्शनों का पैसा किस खाते में गया

वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो जारी कर इंद्रपुरी में 100 से अधिक अवैध कनैक्शन देने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड पर सरकारी पानी का दोहन करने का आरोप लगाया। सचदेवा ने कहा कि अगर लोगों को अवैध कनेक्शन देकर मनमाना पैसा लिया जा रहा है तो वैध कनेक्शन क्यों नहीं दिए जा सकते?

वीरेंद्र सचदेवा वीडियो में कहा कि हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक पानी की चोरी और कालाबाजारी करवाते हैं। इंद्रपुरी के बुद्ध विहार में लोगों से 35-35 हजार रुपए लेकर डीजेबी के पाइप लाइन से पानी के अवैध कनेक्शन जोड़े गए हैं। सीएम, मंत्री, विधायक सब पानी की कालाबाजारी करते हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |