जयपुर में देर रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकान में रखा 15 लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर राख हो गया। घटना जमवारामगढ़ एसडीएम कार्यालय के पास की है।
स्थानीय निवासी वैभव शर्मा ने बताया- वह मुख्य मार्ग से रात करीब 9 बजे निकल रहा था। इस दौरान दुकान से आग की लपटें निकलते हुए दिखीं। शोर कर लोगों को रोका। दुकान में लगी आग के बारे में बताया। इस पर दमकल को फोन कर आग लगने की जानकारी दी गई। 10 मिनट बाद दमकल मौके पर पहुंची। आग को कंट्रोल किया।
दुकान मालिक का परिवार रोने लगा
इस दौरान स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक सरदार खटाणा को दुकान में आग लगने की जानकारी दी। इस पर खटाणा का पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। दुकान का जलता देख जोर-जोर से रोने लगा। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग को कंट्रोल किया। लेकिन इस दौरान दुकान में रखे फ्रिज, कूलर, एसी, बिजली का सामान और तार जल गए।
दुकान मालिक सरदार खटाणा के अनुसार दुकान में रखा करीब 15 लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर राख हो गया। इसमें फर्नीचर की दुकान का भी सामान शामिल हैं। आग लगने का कारण अभी तक समझ नहीं आया है कि दुकान में आग कैसे लगी। पुलिस का मानना है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगी होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.