भाई व पति के साथ अपने पीहर से ससुराल लौट रही महिला के साथ मारपीट कर चांदी के जेवर छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बांदरसिंदरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बांदरसिंदरी निवासी मन्जू देवी खटीक (32) ने बताया कि वह रात को करीब 11 बजे पति मुकेश व भाई प्रहलाद के साथ अपने पीहर हरमाड़ा से ससुराल बांदरसिंदरी आ रही थी तो रास्ते में तिलोनिया मन्दिर माताजी के पास 4 से 5 लोग मोटरसाइकिल से आए। इन सब ने रोका और मारपीट की। इस दौरान कमर में बंधी चांदी की कनकती को खुलवा लिया और ले गए। जिनमें से एक व्यक्ति अपना राजू तिलोनिया बता रहा था, अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी नहीं। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट-हेमराज जाट)
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.